31 Mar 2025
भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार तेजी से विकसित हो रहा है और इसी बीच न्यूमरस मोटर्स ने ने अपना नया डिप्लोस मैक्स स्कूटर लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इसको 1.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) की कीमत पर लॉन्च किया है
इसकी खास बात यह है कि इसमें 140 किमी की लंबी रेंज और थेफ्ट अलर्ट जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं
Numeros Diplos Max में हब-माउंटेड PMS मोटर दी गई है, जो 2.67 kW (3.5 bhp) की पावर और 138 Nm टॉर्क जनरेट करती है
इस मोटर की मदद से यह स्कूटर 63 kmph की टॉप स्पीड तक आसानी से पहुंच सकता है
इसमें कंपनी ने डबल बैटरी सेटअप दिया है जो 1.85 kWh की दो लिथियम-आयन बैटरियां दी गई हैं
वही कंपनी का दावा है की 140 किमी तक की रेंज देने का दावा किया गया है और 1.2 kW चार्जर की मदद से इसे 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है
Numeros Diplos Max को सिंपल लेकिन रग्ड डिजाइन के साथ पेश किया गया है जिसमे राउंड LED हेडलाइट, स्प्लिट सीट्स, राइडिंग मोड्स और थेफ्ट अलर्ट के साथ लॉन्च किया है
Numeros Diplos Max सीधा Ola S1 X, Ather Rizta, TVS iQube और Bajaj Chetak जैसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देता है