27 Oct 2024
ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता ट्रायम्फ (Triumph) ने हाल ही में अपनी नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 800 (Tiger Sport 800) का खुलासा किया है
टाइगर स्पोर्ट 800 के डिज़ाइन की बात करें तो इसका लुक काफी हद तक टाइगर स्पोर्ट 660 से मिलता-जुलता है
मॉडर्न फीचर्स के साथ यह बाइक भारतीय बाजार में 2024 के अंत तक दस्तक दे सकती है
ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 800 में 798cc का नया इनलाइन-ट्रिपल लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है
ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 800 में शोवा यूएसडी फोर्क्स का उपयोग किया गया है, जो 150 मिमी ट्रैवल के साथ एडजस्टेबल हैं
यह बाइक चार अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं
ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 की एक्स-शोरूम कीमत 9.58 लाख रुपए है, तो यह नया मॉडल उससे महंगा होगा
यूरोप में ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 800 की शुरुआती कीमत 12,620 पाउंड रखी गई है, जो कि भारतीय रूपए में लगभग 13 लाख के करीब हो सकती है