इस दिन लॉन्च होगी वोल्वो की धांसू SUV, जानिए पूरी जानकारी

27 Feb 2025

वोल्वो इंडिया अपनी शानदार एसयूवी XC90 के अपडेटेड वर्जन को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है

नई Volvo XC90 Facelift 2025 में ग्राहकों को एक्सटीरियर और इंटीरियर में जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दमदार SUV 4 मार्च 2024 को भारत में लॉन्च हो सकती है

नई Volvo XC90 फेसलिफ्ट में कुछ बड़े कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिससे यह पहले से ज्यादा बोल्ड और आकर्षक दिखती है

बात करें इसके डिजाइन की तो इसमें ग्रिल, बम्पर के दोनों तरफ वर्टिकल एयर वेंट, रिफ्रेश किए गए 'थॉर' हैमर हेडलाइट्स और एक नया अलॉय व्हील के साथ पेस किया जायेगा

वही इसके केबिन में 11.2-इंच का टचस्क्रीन मिल सकता है जो गूगल-बेस्ड सॉफ्टवेयर पर चलती है

नई Volvo XC90 2025 में पावरट्रेन के मामले में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है इसमें मौजूदा 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा

बात करें इसकी स्पीड की तो ये सिर्फ 7.7 सेकंड में 100kph की स्पीड से दौड़ सकती है

Volvo XC90 भारतीय बाजार में BMW X5, Audi Q7 और Mercedes-Benz GLE जैसी कारों से टक्कर होती है