Volvo XC90 फेसलिफ्ट 4 सितंबर को होगी लॉन्च, इन कारों को देगी टक्कर

25 Aug 2024

Volvo अपनी XC90 फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है इस कार में आपको लग्जरी का एक नया अनुभव मिलेगा

हालांकि अभी Volvo XC90 फेसलिफ्ट में कंपनी ने इंजन को लेकर कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है लेकिन 2.0-लीटर का इनलाइन-4 इंजन हो सकता है

Volvo XC90 इसके फ्रंट में स्कल्प्टेड हुड और थोर-हैमर LED डेटाइम रनिंग लैंप वाले नए हेडलैम्प्स दिए गए हैं

Volvo XC90 14.5-इंच का वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन दिया गया है, जो Google-बेस्ड सिस्टम पर काम करता है

Volvo ने अपनी इस SUV में आठ कैमरे और रडार के साथ LiDAR नाम का एक लेज़र-आधारित सराउंड-व्यू सेंसिंग सिस्टम भी शामिल किया है

Volvo XC90 में ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी, जो LiDAR सेंसिंग सिस्टम पर आधारित है इसमें एयरबैग्स, ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और EBD जैसे फीचर्स शामिल है

Volvo अपनी XC90 फेसलिफ्ट को 4 सितंबर को ग्लोबल लॉन्च करेगी। इस लॉन्च इवेंट को "90/90" इवेंट के नाम से जाना जाएगा

हालांकि भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नही है लेकिन 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है

Volvo XC90 फेसलिफ्ट सीधे तौर पर Mercedes-Benz GLE, Audi Q7 और BMW X5 जैसी प्रीमियम SUVs को टक्कर देगी