XUV.es और XUV.e9 सड़कों पर फिर आई नजर, 2025 के शुरुआत में होंगी लॉन्च

01 Sep 2024

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV.es और XUV.e9 को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है

XUV.es, महिंद्रा की लोकप्रिय XUV700 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट होगी और यह नए और अत्याधुनिक INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी

महिंद्रा XUV.es का डिजाइन काफी हद तक XUV700 के इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) वेरिएंट जैसा ही होगा

इसके डिजाइन में क्लोज ग्रिल, ट्राइएंगल हेडलैम्प हाउसिंग और नए LED DRL जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे

XUV.e9 को कूप के साथ डिजाइन किया गया है और इसके डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं

इसके रियर डोर हैंडल को C-पिलन पर बेस्ड किया गया है और XUV.e9 के बॉडी क्लैडिंग को ज्यादा चौड़ा और मजबूत बनाया गया है

महिंद्रा की इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और L2+ ऑटोनॉमस ड्राइविंग जैसे अत्याधुनिक फीचर्स मिलेंगे

इसके साथ ही इन गाड़ियों में रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों ऑप्शन उपलब्ध होंगे

महिंद्रा XUV.es और XUV.e9 में 80 kWh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी