यामाहा MT-09 को भारत में लॉन्च कर मचा सकती है तहलका

01 Sep 2024

सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यामाहा जल्द ही अपनी पॉपुलर स्ट्रीट नेकेड बाइक MT-09 को भारत में लॉन्च कर सकती है

यामाहा MT-09 को 2024 के लिए कई नए अपडेट्स और सुधारों के साथ पेश किया गया है

बाइक में बड़ा फ्यूल टैंक और पतला टेल डिजाइन है, जो इसे एक शानदार और पावरफुल पर्सनैलिटी देता है

यामाहा MT-09 में सुरक्षा और सुविधा का खास ख्याल रखा गया है इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सपोर्ट के साथ एक नया कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है

इसके साथ ही इसमें छह-एक्सिस IMU-सपोर्टेड ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल सिस्टम, ABS और तीन राइड मोड्स- स्ट्रीट, स्पोर्ट और रेन दिए गए हैं

यामाहा MT-09 में 890cc का इनलाइन-ट्रिपल CP3 इंजन दिया गया है, जिसे क्रॉस प्लेन थ्री (CP3) भी कहा जाता है

यामाहा MT-09 को भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन जल्द ही लॉन्च हो सकती है

बात करें कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 13 लाख रुपए के आस पास होने की उम्मीद है