20 Dec 2024
फोटो क्रेडिट: Instagram
क्रिसमस फेस्टिवल नया जोश और उमंग लेकर आता है। क्रिसमस वाइब्स में जबतक लाल रंग का तड़का ना हो तो मजा नहीं आता।
अगर आप क्रिसमस पार्टी में रेड ड्रेस पहनने का सोच रही हैं तो अनन्या पांडे के ये लाल रंग के आउटफिट से इंस्पिरेशन लें।
पार्टी लुक के लिए ये मिडी ड्रेस परफेक्ट है। इसकी लॉन्ग टेल और रोज बो आपको न्यू लुक देगी।
कुछ हटकर पहनना है तो टू पीस स्टाइल का ये क्रॉप टॉप और फ्रंट कट स्कर्ट ट्राय करें।
अनन्या की इस ड्रेस से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। शॉर्ट लेंथ ड्रेस में फ्रिल वर्क बेहतरीन लगेगा।
सोबर लुक के लिए अनन्या का ये आउटफिट खूबसूरत है। इसके साथ आप फंकी ज्वेलरी कैरी करें।
हैवी पार्टी लुक के लिए वन साइडेड लॉन्ग ट्रेल वाली ये ड्रेस अच्छे लगेगी। इसके साथ मैचिंग हील पहनें।