Makeup Tips, wedding Makeup Tips

मेकअप के लिए ये 5 जरूरी चीजें, ऐसे पाएं परफेक्ट लुक

Haribhoomi

04 Dec 2024

Makeup Tips for wedding look

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। अपने भाई-बहन या फिर किसी दोस्त की शादी में सबसे अच्छा दिखना चाहती हैं, तो एक अच्छे आउफिट के साथ परफेक्ट मेकअप भी जरूरी है।

easy Makeup Tips

मेकअप हमारी खूबसूरती को और बढ़ाता है। यदि आप भी शादी या रिसेप्श पार्टी में सबसे खास दिखना चाहती हैं, तो मेकअप की इन 5 चीजों को जरूर ट्राय करें।

 Makeup ideas

आप मात्र इन 5 चीजों से ही बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लुक पा सकती हैं। तो आइए जानें...

 Makeup ideas tips

नेचुरल बेस- मेकअप के लिए बेस लगाना सबसे जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले अच्छे प्राइमर को चुनें, ताकि आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे।

 Makeup ideas tips

फाउंडेशन और कंसीलर- अपनी स्किन टोन के मुताबिक सही फाउंडेशन का इस्तामल करें। साथ ही चेहरे के डार्क सर्कल और स्पॉट्स को कंसीलर से छुपाएं।

Eye makeup ideas

आई मेकअप- लाइट मेकअप के साथ आप ग्लिटर आईशैडो, शिमरी आईज या फिर स्मोकी आईज ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा लाइनर, काजल और मस्कारा जरूर लगाएं।

Lipstick makeup ideas

परफेक्ट लिपस्टिक शेड- अगर आपका मेकअप लाइट है तो मिलती जुलती रंग की ही लिप्स्टिक लगाएं। न्यूड लिपस्टिक शेड काफी ट्रेंड में है, जो काफी क्लासी और एलीगेंट लुक देता है।