इन 5 नेचुरल Makeup रिमूवर्स से पाएं सॉफ्ट और हेल्दी स्किन

11 Dec 2024

मेकअप को सही तरीके से हटाना बहुत जरूरी है, क्योंकि मेकअप की लेयर्स चेहरे के पोर्स को बंद कर सकती है और त्वचा को नुकसान पहुँचा सकती है।

ऐसे में आपको नेचुरल तरीके से मेकअप रिमूव करना चाहिए, जिससे स्किन को हाइड्रेट रखने और उसकी बनावट को सुधारने में भी मदद मिलती है।

यहां हम 5 घरेलू और नेचुअरल मेकअप रिमूवर्स के बारें में बता रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर ट्राई करना चाहिए़।

नारियल तेल नारियल तेल को हल्का गरम करके चेहरे पर लगाकर मेकअप हटाएं। फिर कॉटन से साफ करें। यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और मुलायम बनाता है।

जैतून का तेल एक चमच जैतून के तेल में एक चमच पानी मिलाएं। फिर इस पेस्ट को कॉटन से चेहरे पर लगाकर गुनगुने पानी से धोकर मेकअप हटा लें।

खीरे का रस दो चमच खीरे के रस में एक चमच ऐलोवेरा जेल मिलाएं। इस पेस्ट को कॉटन से चेहरे पर अप्लाय करें और धो लें। इससे आपकी स्किन को ठंडक मिलेगी।

दूध ठंडे दूध से चेहरे पर हल्का मसाज करें। यह मेकअप हटाने के साथ-साथ चेहरे को नरम और मुलायम बनाने का काम करता है।

शहद और जोजोबा तेल एक चमच शहद में एक चम्मच जोजोबा तेल मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें और गुनगुने पानी से धो लें। यह मेकअप को हटाने के साथ स्किन को नमी भी देता है।