सर्दियों में होठों को सुर्ख गुलाबी बनाने के 5 घरेलू नुस्खे

30 Nov 2024

सर्दियों में होठों का फटना और सूखना आम बात है। लेकिन कुछ लोग इसके कारण काफी परेशान हो जाते हैं।

ऐसे में हम सर्दियों में गुलाबी लिप्स को बनाए रखने के लिए कुछ असरदार घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिन्हें आप अपना सकते हैं।

शहद और नींबू का रस- 1 चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर होठों पर लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें। इससे 1 हफ्ते में ही आपके होंठ गुलाब के जैसे गुलाबी हो जाएंगे।

गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट- होठों की खूबसरती बढ़ाने के लिए गुलाब का पेस्ट काफी लाभकारी होता है। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाकर बस होठों पर लगाना होता है।

चीनी और नारियल तेल का स्क्रब रूखे-सूखे होठों को चमकदार और गुलाबी बनाने के लिए चीनी और नारियल का स्क्रब एक बढ़िया उपाय है।

एलोवेरा जेल और शहद का मास्क- 1 चम्मच एलोवेरा जेल और आधा चम्मच शहद का पेस्ट लगाने से लिप्स काफी चमकदार हो जाते है। सर्दियों में होठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए यह एक अच्छी रेमेडी है।

ग्रीन टी बैग और शहद का पैक- ग्रीन टी बैग और शहद का पैक सर्दियो में होठों की चमक वापिस लाने के लिए बेस्ट है। इससे आपके होठ हफ्ते भर में ही गुलाबी और चमकदार हो जाएंगे।