10 Dec 2024
अक्सर लंच या डिनर के खाने में रोटियां बच जाती हैं। अगर आपको कुछ हल्की-फुल्की भूख हो तो आप इन रोटियों को नया टच देकर नई डिश बना सकते हैं।
इसके लिए हम आपको 5 ऐसी आसान डिश बता रहे हैं जिसे आप बची हुई रोटियों को नया ट्विस्ट देकर बना सकते हैं।
रोटी नूडल्स: रोटियों को लंबा पतला स्लाइस कर के आप प्याज, शिमला मिर्च, गाजर गोभी और सॉस के साथ मिलाकर नूडल्स बना सकते हैं।
रोटी पोहा: रोटियों को मिक्सर में हल्का पीस लें। रोटी के छोटे चंक्स कट जाएंगे। अब तेल में प्याज-मिर्च और मसाले डालकरे रोटी चंक्स को डालें। इसका पोहा तैयार करें।
रोटी सैंडविच: इसके लिए हल्के तेल में फ्राइ करे हुए प्याज-मिर्च, पत्ता गोभी को गोल रोटियों के बीच में रखें उपर से सॉस डालें। अब रोटी को आधा मोड़कर तवे पर तेल से सेकें।
रोटी पिज्जा: पिज्जा में डलने वाली सब्जियां और सॉस लें। इन्हें रोटी पर स्प्रेड करें। उपर से चीज़ स्लाइस डालें। अब धीमी आंच पर तले पर बटर डालकर ढक दें।
रोटी नाचोज़: सबसे पहले रोटियों को किचन कैंची से अपने पसंदीदा शेप में काट लें। अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और रोटी के टुकड़े डीप प्राइ करें। क्रिस्पी होने पर मेयोनीस के साथ खाएं।