अनेक औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी के लाभ जानें

11 Nov 2024

हल्दी ऐसा मसाला है जो हर रसोई में आसानी से मौजूद रहती है। हल्दी का हर प्रकार कीमती गुणों से भरपूर होती है। यहां जानें लाभ।

-हल्दी की तासीर गर्म होती है। अगर सूखी हल्दी को शहद में मिलाकर सेवन करें तो सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से राहत मिलती है।

- दांतों के रोग, त्वचा के रोग या मूत्ररोग में हल्दी का सेवन करने से लाभ मिलता है।

- हल्दी पाउडर को दही और 2 चम्मच बेसन में मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन की टैनिंग हटती है और निखार आता है।

- जहरीला कीड़ा बिच्छू, मधुमक्खी, ततैया के डंक मारने पर अगर पीली हल्दी का लेप लगाएं तो इससे दर्द व सूजन में आराम मिलता है।

- नींद आने में परेशानी हो या बीच-बीच में नींद ‌टूटती हो तो सोने से पहले गुनगुने दूध में हल्दी मिलाकर पीने से अच्छी नींद आती है।

- महिलाओं को पीरियड्स के दौरान दर्द, ऐंठन, पाचन संबंधी समस्या जैसी परेशानियों में हल्दी के पानी का सेवन करना लाभदायक होगा।