16 Aug 2024
बिशन स्वरूप चाट भंडार: यहां पारंपरिक आलू चाट के साथ-साथ शकरकंदी आलू चाट और आलू-कचालू चाट भी मिलती है। चांदनी चौक जाएं तो यहां का जायका जरूर चखना चाहिए।
पप्पू चाट वाला: कनॉट प्लेस में कस्तुरबा गांधी मार्ग पर स्थित पप्पू चाट वाला अपनी आलू चाट के लिए फेमस है। यहां कम कीमत पर आप बेहतरीन आलू चाट का स्वाद ले सकते हैं।
प्रभु चाट भंडार: शाहजहां रोड पर यह शॉप 1935 से है। यहां ग्राहकों को कुरकुरे आलू के टुकड़े, कई तरह की तीखी चटनी के साथ स्वाद परोसते हैं। इसका स्वाद लेकर आनंद का लुत्फ उठाइये।
बिट्टू टिक्की वाला: अगर आप पीतमपुरा में रहते हैं, तो आपको यहां के स्ट्रीट फूड का भी स्वाद अवश्य लेना चाहिए। केवल स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि पर्यटकों की भी भीड़ लगी रहती है।
प्रिंस चाट कॉर्नर: जीके-1 का माहौल भी अपने आप में अनोखा है। यहां लोगों की हलचल और प्रिंस चाट कॉर्नर की स्वादिष्ट आलू चाट इस माहौल का आनंद बढ़ा देते हैं। यह चाट प्रेमियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।