दिल्ली में घूमने से लेकर खाने तक क्या करें, जिससे यादगार बन जाए हर पल

29 Aug 2024

हजरत निजामुद्दीन में सुने कव्वाली यदि आप दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह जाते हैं, तो कव्वाली सुन सकते हैं। यह यादगार पल रहेगा।

पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए यदि आप पढ़ने के शौकीन है तो आप दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी जा सकते हैं। यह भारत की सबसे बड़ी लाइब्रेरियों में से एक है।

फिटनेस फीक्र लोगों के लिए यदि आप अपने फिटनेस का फीक्र करते हैं, तो लोधी गार्डन और नेहरू पार्क की ओपन एयर जिम का विजिट करें। यहां आप जिम कर सकते हैं।

ऐतिहासिक इमारत देखने को शौकीन यदि आप दिल्ली के ऐतिहासिक इमारत देखना चाहते हैं, तो लोटस टेंपल, इंडिया गेट, कुतुब मीनार, जम्मा मस्जिद आदि जगहों पर विजिट कर सकते हैं।