मिर्जा गालिब की हवेली, जहां कोने-कोने में बसती है शायरी..

19 Sep 2024

शायर मिर्जा गालिब का नाम आपने भी सुना होगा, लेकिन क्या आप इनका असली नाम जानते हैं। अगर नहीं तो आगे जानिये...

मिर्जा गालिब का असली नाम असदुल्लाह बेग खान है, लेकिन उन्होंने मिर्जा गालिब के नाम से शायरी लिखनी शुरू की थी।

दिल्ली में मिर्जा गालिब की हवेली मौजूद है, जो कि उनकी बेहतरीन शायरी की गवाह बनी रही। आप वीकेंड पर इस हवेली का दीदार कर सकते हैं।

बताया जाता है कि मिर्जा गालिब इस हवेली में करीब 9 साल तक रहे। यहां आकर साहित्य और कला प्रेमियों को मिर्जा गालिब को करीब से जानने का मौका मिलेगा।

मिर्जा गालिब की यह हवेली चांदनी चौक में स्थित है, जो कि उनके जीवन से जुड़ी कहानियों को बयां करती है।

यदि आप दिल्ली में हैं तो मिर्जा गालिब की हवेली को अवश्य देखना चाहिए। यह बेहद खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह है।

कहते हैं कि गालिब ने आखिरी साल इसी हवेली में बिताए थे। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह हवेली एक हकीम से बतौर उपहार मिली थी।

आपको बता दें कि मिर्जा गालिब की हवेली को भारतीय पुरातत्व विभाग ने धरोहर घोषित कर दिया है। सोमवार को यह हवेली बंद रहती है।