19 Dec 2024
वायु प्रदूषण के चलते पहले से पांचवीं कक्षा के बच्चों की छुट्टियां चल रही हैं, लेकिन अब बड़ी क्लास के बच्चों के लिए भी छुट्टियों का ऐलान हो चुका है।
दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में सर्दी की छुट्टियों को लेकर अपडेट सामने आ रहे हैं। जानिये किस राज्य में कब से शुरू होंगी विंटर वेकेशन...
दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां चल रही हैं। अब 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।
पंजाब में वायु प्रदूषण के चलते छुट्टियां नहीं हुईं। ऐसे में बच्चों को सर्दी की छुट्टियों का इंतजार होगा। शिक्षा विभाग की मानें तो 24 से 31 दिसंबर के बीच सर्दी की छुट्टियां रहेंगी।
जम्मू-कश्मीर: सबसे लंबी छुट्टियां, कक्षा 5 तक 10 दिसंबर से 28 फरवरी और कक्षा 6-12 के लिए 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक।
हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार में अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन 25 दिसंबर से छुट्टियां शुरू होने की उम्मीद है।