सिंगापुर एयरलाइन्स ने नोएडा स्टेडियम में किया लैंड, आगे देखिये सिंगापुर वैली कार्निवल का नजारा...

24 Aug 2024

नोएडा स्टेडियम में सिंगापुर वैली कार्निवल का आगाज हो चुका है। यहां आप मस्ती से भरे कई इवेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं।

इस कार्निवल में आपको कई सेल्फी प्वाइंट्स मिल जाएंगे। यहां आप एफिल टॉवर और बुर्ज खलीफा समेत विश्व प्रसिद्ध बेहतरीन स्थानों के सामने सेल्फी खींचवा सकते हैं।

सिंगापुर वैली कार्निवल में आप जायंट व्हील और ब्रेक डांस समेत 20 से अधिक रोमांचकारी राइड्स का भी मजा ले सकते हैं।

इसके अलावा यहां डायनासोर पार्क और भूत बंगला भी बनाया गया है, जहां आप एक अलग ही दुनिया में होने का अहसास करेंगे।

घूमना फिरना तो ठीक है, लेकिन यहां खाने पीने के शौकीन भी निराश नहीं होंगे। यहां 50 से अधिक फूड स्टॉल्स लगे हैं, जहां आप विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट खाने का आनंद ले सकते हैं।

फूड स्टॉल के अलावा यहां खरीदारी के लिए भी कई स्टॉल्स लगाए गए हैं, जहां आप अपनी पसंदीदा चीजों को खरीद सकते हैं।

अगर आप इस कार्निवल का मजा लेना चाहते हैं, इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन सेक्टर 18 और सेक्टर 16 फिल्म सिटी है। यहां से आप सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम पहुंच सकते हैं।

नोएडा स्टेडियम में लगे इस कार्निवल में प्रवेश शुल्क महज 50 रुपये है। यह मेला 8 सितंबर तक दोपहर 3 बजे से रात 10:30 बजे तक चलेगा।