साल 2024 में हरियाणा सरकार ने युवाओं के लिए शुरू की ये खास योजना, जानें किसको मिलेगा लाभ

08 Aug 2024

हरियाणा सरकार ने साल 2024 में युवाओं के लिए खास योजना की शुरुआत की है, जिसका लक्ष्य युवाओं को रोजगार देना है।

हरियाणा सरकार की ओर से इस साल आईटी सक्षम युवा योजना की शुरुआत की कई है, जिसके पहले चरण में 5 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है।

बता दें कि हरियाणा सरकार द्वार आईटी सक्षम युवा योजना के अंतर्गत करीब 60 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।

इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों में कम से कम 60 हजार युवाओं को रोजगार देना है।

यदि किसी युवा को रोजगार नहीं मिलता है तो सरकार की ओर से उस प्रतिभागियों को मासिक पारिश्रमिक और आवश्यकता पड़ने पर बेरोजगारी भत्ता भी मिलेगा।

इस योजना में भाग लेने वाले युवा को पहले छह महीनों तक 20 हजार रुपये का मासिक पारिश्रमिक मिलेगा।

यदि कोई प्रतिभागी इस योजना का लाभ उठाने में असमर्थ होता है तो उसे सरकार की ओर से 10 हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।