गूगल का भारत में पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च, देखें कीमत और फीचर्स

20 Aug 2024

गूगल ने इवेंट 'मेड बाय गूगल' में पिक्सल 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया है जिसमे भारत का पहला फोल्डेबल फोन पिक्सल 9 प्रो फोल्ड भी शामिल है

इसी इवेंट में पिक्सल वॉच 3 और पिक्सल बड्स प्रो 2 को पेश कर दिया है

बात करें पिक्सल 9 सीरीज के फीचर्स के तो इसमें सभी फोन्स कई अत्याधुनिक AI फीचर्स से लैस हैं

इनमे पिक्सल स्क्रीनशॉट, जेमिनी AI, जेमिनी लाइव, पिक्सल स्टूडियो, सर्किल टु सर्च, AI वेदर समरी, और कॉल नोट्स शामिल हैं

साथ ही कंपनी इन फोन्स पर 7 साल तक का सपोर्ट देने की घोषणा की है, जिसमें OS अपडेट, सिक्योरिटी अपडेट, फीचर ड्रॉप, और AI इनोवेशन शामिल हैं

पिक्सल 9 सीरीज में चार मॉडल्स को लॉन्च किया है जिसमे पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9XL और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड शामिल है

कीमत की बात करें तो पिक्सल 9 की 79,999, पिक्सल 9 प्रो की 1,09,999, पिक्सल 9XL की 1,24,999, पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की 1,72,999 रूपए है

कंपनी इन फोन्स को अभी सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है उम्मीद है की जल्दी ही इनके वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है

वही साथ में पिक्सल वॉच 3 की कीमत ₹39,990 रखी गई है, जबकि पिक्सल बड्स प्रो 2 की कीमत ₹22,900 है