24 Oct 2024
Huawei Nova 13 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें दो मॉडल Huawei Nova 13 और Huawei Nova 13 Pro शामिल है
इन स्मार्टफोन्स में दमदार 60MP सेल्फी कैमरा, 12GB रैम, और 100W फास्ट चार्जिंग जैसी बेहतरीन खासियतें हैं
Huawei ने Nova 13 और Nova 13 Pro को अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया है
कंपनी ने इन फोन की शुरुआती कीमत 31,800 रुपए है और इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 53,100 रूपए तक जाती है
25 अक्टूबर से ये फोन चीन में VMall ई-स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे
कंपनी इस सीरीज को चार शानदार कलर में पेश किया है जो फेदर सैंड पर्पल, फेदर सैंड व्हाइट, लॉडन ग्रीन, और स्टार ब्लैक है
Huawei Nova 13 और Nova 13 Pro दोनों ही मॉडल्स में 12GB रैम दी गई है, जिससे फोन की परफॉर्मेंस काफी स्मूथ रहती है
Nova 13 में 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है वही Nova 13 Pro में 6.76 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है
वही इसमें फोटोग्राफी के लिए 60MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो आपको क्रिस्टल क्लियर सेल्फी लेने में मदद करेगा