01 Mar 2025
Apple ने साल 2025 की शुरुआत के साथ ही Apple ने iPhone 16e को लॉन्च कर दिया है और इसकी बिक्री 28 फरवरी से शुरू हो गई है
खबरों के मुताबिक Apple जल्द ही M3 और M4 चिपसेट वाले iPad और MacBook लॉन्च करने वाला है
एक रिपोर्ट के अनुसार Apple ने अपने iPad और Mac प्रोडक्ट्स की सप्लाई चैन में बदलाव करते हुए कुछ प्रमुख अपडेट्स करना शुरू कर दिया है
Apple इस बार अपने iPad Air को शानदार अपग्रेड देने वाला है और इसमें नए-जेनरेशन डिवाइस में M3 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है
मौजूदा iPad Air में M1 चिप का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन M3 चिपसेट के साथ यह डिवाइस और भी पावरफुल हो जाएगा
iPad Air का डिज़ाइन पहले की तरह फ्लैट एज और स्लीक बॉडी वाला रहेगा और Apple इस बार इसे 11-इंच और 13-इंच वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकता है
इसमें 16GB RAM और बेहतर वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए 12MP सेंटर स्टेज कैमरा मिल सकता है
Apple के iPad 11 को भी अपग्रेड किया जाएगा और इसमें A17 Pro चिप मिलने की उम्मीद है