Asus Zenbook A14 और Vivobook 16 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, जानिए फीचर्स, कीमत

01 Mar 2025

Asus Zenbook A14 और Vivobook 16 की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस पर 15,998 रुपये तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं

Asus Zenbook A14 UX3407RA और ASUS Vivobook 16 को खास तौर पर हाई-परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ डिजाइन किया गया है

Asus Zenbook A14 और Vivobook 16 को ASUS एक्सक्लूसिव स्टोर, Asus eShop, अमेजन और फ्लिपकार्ट से प्री-बुक कर सकते हैं

यह प्री-बुकिंग 9 मार्च 2025 तक उपलब्ध होगी और 10 मार्च 2025 से दोनों लैपटॉप की डिलीवरी शुरू होगी

बेनिफिट में ब्रांडेड ईयरबड्स, 2 साल की अतिरिक्त वारंटी, 3 साल की लोकल एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन और कीबोर्ड और माउस सेट मिल रहे है

बात करें कीमत की तो Zenbook A14 की शुरुआती कीमत 99,990 रुपए है और Vivobook 16 की शुरुआती कीमत 65,990 रुपए रखी गई है

फीचर्स की बात करें तो Zenbook A14 में स्नैपड्रैगन X X1 26 100 प्रोसेसर मिलता है और 14 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आती है

वही Vivobook 16 में स्नैपड्रैगन X X1 26 100 प्रोसेसर के साथ 16GB LPDDR5X रैम और 512GB SSD के साथ आता है