शुरू हुई iPad Air और iPad (2025) की बिक्री, देखें कीमत और दमदार फीचर्स

15 Mar 2025

Apple ने भारतीय बाजार में अपने नए iPad Air (2025) और iPad (2025) लॉन्च कर दिए हैं

iPad Air (2025) में दमदार M3 चिपसेट दिया गया है वही 11th जनरेशन iPad (2025) में A16 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है

दोनों डिवाइस iPadOS 18 पर चलते हैं और नई टेक्नोलॉजी के साथ शानदार बैटरी बैकअप भी प्रदान करते हैं

ये दोनों आईपैड्स कई वेरिएंट में उपलब्ध है जो वाई-फाई वेरिएंट, वाई-फाई + सेलुलर वेरिएंट है

iPad Air (2025) की कीमत की शुरुआत 59,900 रुपए से होती है और 94,900 रुपए तक जाती है वही iPad (2025) की कीमत 34,900 रुपये से शुरू होती है और 49,900 रुपए तक जाती है

Apple के आधिकारिक स्टोर्स के साथ ये दोनों आईपैड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध हैं

बात करें फीचर्स की तो iPad Air (2025) दो डिस्प्ले में आता है जो 11 इंच और 13 इंच है और इसमें Liquid Retina LCD डिस्प्ले है वही दूसरे में 10.9 इंच का Liquid Retina डिस्प्ले के साथ आती है

iPad Air में Apple का लेटेस्ट M3 चिपसेट दिया है और iPad में A16 बायोनिक चिप दी गई है जो दोनों को सुपर फ़ास्ट बनाती है