Sony का 43 इंच 4K Smart TV हुआ 8000 रुपये सस्ता, देखें पूरी डिटेल्स

04 Jan 2025

Sony BRAVIA 43 इंच Ultra HD Smart TV अब Amazon की न्यू ईयर सेल में बड़ी छूट के साथ उपलब्ध है

इस समय अमेजन पर Sony BRAVIA 43 इंच Ultra HD Smart TV की कीमत 39,990 रुपये है

वही साथ में इस पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी रहा है जिससे इसकी कीमत और भी सस्ती हो सकती है

वही इस पर कंपनी एक्सचेंज ऑफर में इस पर 2830 रुपए और भी कम हो सकते है लेकिन ये आपने पुराने मॉडल पर निर्भर करता है

बात करे फीचर्स की तो इसमें सोनी का यह टीवी 4K Ultra HD LED स्क्रीन के साथ आता है, जो 3840x2160 पिक्सल के स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है

इस स्मार्ट टीवी में 20W X-Balanced Speaker, Bass Reflex Speaker, और Dolby Atmos जैसी ऑडियो टेक्नोलॉजी दी गई है

Google TV सपोर्ट, जिससे आप Netflix, Amazon Prime, और Disney+ Hotstar जैसे हजारों ऐप्स का मजा ले सकते हैं

टीवी का स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन आपके लिविंग रूम को एक मॉडर्न लुक देता है