तुर्की की राजधानी अंकारा में एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (टीएआई) के मुख्यालय के बाहर बुधवार (23 अक्टूबर) की रात एक धमाका हुआ इसके बाद आंतकियों ने गोलाबारी की जिसमें 3 नागरिकों की मौत हो गई। इस हमले में 14 लोगों के घायल होने की खबर है। तुर्की के आंतरिक मंत्री ने इसे आतंकवादी हमला बताया है। 

अली येरलिकाया ने एक्स पर लिखा, "तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज पर एक आतंकवादी हमला किया गया। दुर्भाग्य से कई लोग इसमें हताहत हुए हैं।" स्थानीय मीडिया ने इसका फुटेज प्रसारित किया है, जिसमें अंकारा से लगभग 40 किलोमीटर दूर उत्तर में एक छोटे से शहर कहारामंकाज़ान में घटनास्थल पर धुएं के बादल और बड़ी आग लगी हुई दिखाई दे रही है।  

एक निजी चैनल ने कहा कि परिसर के अंदर मौजूद कर्मियों को बंधक बना लिया। हालांकि, हमले का सटीक कारण और प्रकृति अभी-भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टों ने अनुमान लगाया है कि ये आत्मघाती बम विस्फोट हो सकता था। तुर्की की सरकारी एजेंसी अनादोलू के अनुसार, घटनास्थल पर सुरक्षाबलों, एंबुलेंस और फायर फाइटर्स समेत इमरजेंसी के वक्त सेवा देने वालों को भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: BRICS Summit 2024: PM मोदी बोले- आतंकवाद पर दोहरे रवैये की जगह नहीं, UNSC में करना होगा रिफॉर्म