Azerbaijan plane crash: रविवार, 25 दिसंबर को कजाखस्तान के अकटाऊ के पास अजरबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के ग्रोजनी जा रहा था। शुरुआती जांच में पता चला कि विमान पक्षी के टकराने से क्रैश हुआ। लेकिन, अब इस जांच में बड़ी बातें सामने निकलकर आई है। दावा किया जा रहा है कि विमान पर रूस ने मिसाइल हमला किया। जिससे विमान जमीन पर गिर गया और इसमें कई लोगों की मौत हो गई।
इस हादसे में 67 में से 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हैं। बचने वालों में दो छोटी बच्चियां भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 11 और 16 साल है।
विमान पर रूस ने किया हमला?
क्रैश हुए विमान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि विमान में कई बड़े छेद हैं। इन छेदों को लेकर इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि रूस ने अजरबैजान की फ्लाइट को मार गिराया। विशेषज्ञों के अनुसार, विमान के फ्यूजलेज में पाए गए छेद और निशान मिसाइल से हुए शार्पनेल डैमेज के संकेत देते हैं।
चश्मदीदों ने क्या कहा?
रिपोर्ट्स के अनुसार, बचने वाले यात्रियों ने दावा किया कि विमान के बाहर तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी। ब्रिटेन के टेलीग्राफ के अनुसार, यह धमाके विमान के ऑक्सीजन टैंक के विस्फोट के कारण हो सकते हैं। क्लैश रिपोर्ट (Clash Report) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक महिला यात्री को शार्पनेल इंजरी से घायल दिखाई दे रही। विमान ने कजाखस्तान लौटने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण अक्टाऊ एयरपोर्ट से 3KM पहले एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
New onboard video shows a woman injured in the leg (Azerbaijani source Caliber says “by shrapnel”) inside the cabin of crashed Azerbaijan Airlines plane.
“Many questions remain, and the investigation will provide answers.” pic.twitter.com/IFtuTCTgJv
जांच जारी
विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। इससे फ्लाइट डेटा और वॉयस रिकॉर्डर की जानकारी का विश्लेषण किया जाएगा। अगर जांच में यह पुष्टि होती है कि विमान रूसी मिसाइल से गिराया गया, तो यह दूसरी बार होगा जब रूस या उसके सहयोगियों ने कमर्शियल जेट को निशाना बनाया। 2014 में, मलेशियन एयरलाइंस MH-17 को डोनबास में रूस समर्थित बलों ने मार गिराया था।
यह भी पढ़ें: कैसे हुआ अजरबैजान का प्लेन क्रैश? सामने आईं ये वजहें
रूस ने क्या कहा?
रूस के क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, "हमें जांच के नतीजों का इंतजार करना चाहिए।" कजाखस्तान और अज़रबैजान ने भी आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष होगी और सभी तथ्यों को सार्वजनिक किया जाएगा।
अजरबैजान ने राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा की
अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने इस हादसे पर राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा की। उन्होंने रूस की अपनी आधिकारिक यात्रा भी रद्द कर दी। उन्होंने कहा, "मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने लोगों को खो दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"