PM Modi visit to Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत यात्रा पर हैं। उन्होंने भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोगों की विविधता देखकर खुशी हुई और ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने "मिनी हिंदुस्तान" है। भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है। उन्होंने कहा कि कुवैत में 43 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री आया है।

भारतीय श्रमिकों की मेहनत और ईमानदारी की तारीफ
कुवैत सिटी में पीएम मोदी ने कहा, ''मैं आज यहां आपसे सिर्फ मिलने ही नहीं आया हूं, आप सभी की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए आया हूं। कुछ देर पहले ही मेरी, यहां काम करने वाले भारतीय श्रमिकों, प्रोफेशनल से मुलाकात हुई। ये सभी अलग-अलग सेक्टर में काम कर रहे हैं। ये सभी कुवैत को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं।''

''मैं जब भी कुवैती नेताओं से बात करते हैं, तो वे सभी आप सभी की बहुत प्रशंसा करते हैं।कुवैत के नागरिक भी आप सभी भारतीयों की मेहनत, ईमानदारी और आपकी स्कील की वजह से आपका बहुत मान करते हैं।''

भारत आज तेजी से आगे बढ़ रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी भारत से यहां आए, लेकिन आप सभी ने भारतीयता को आपने अपने दिल में संजोकर रखा है। कौन भारतीय होगा जिसे मंगलयान की सफलता पर गर्व नहीं होगा, कौन भारतीय होगा जिसे चंद्रयान की चंद्रमा पर लैंडिंग की खुशी नहीं हुई होगी? आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है, आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी वाला देश है। आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम भारत में है। आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता देश है।

पीएम मोदी ने महाकुंभ के लिए दिया न्योता
प्रधामंत्री मोदी ने लोगों को महाकुंभ में शामिल होने के लिए न्योता दिया। उन्होंने कहा कि 2025 में 8-10 जनवरी तक प्रवासी भारतीयों को सम्मलेन होगा। मैं आप सभी को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। आप सभी प्रयागराज (यूपी) में महाकुंभ में पधारिए।आप अपने कुवैती दोस्तों को भी भारत लाइए।