Russia-ukraine war : यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। मॉस्को पर ताबड़तोड़ 34 ड्रोन हमले किए गए हैं, जो 2022 में हुए युद्ध के बाद से यूक्रेन का रूसी राजधानी पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला है। इस हमले की वजह से शहर के तीन प्रमुख हवाई अड्डों से उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा है। 

यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला कर दिया है। यूक्रेन ने राजधानी मॉस्को पर दर्जनों ड्रोन दागे हैं, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। हमले के कारण कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। रॉयटर्स के अनुसार, यूक्रेन ने मॉस्को पर 34 ड्रोन से हमला किया है। यह 2022 में हुए युद्ध के बाद से यूक्रेन का रूसी राजधानी पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला है। हमले के चलते शहर के तीन प्रमुख हवाई अड्डों से उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा है। 

सेना ने नष्ट किए ड्रोन
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वायु सेना ने रविवार को तीन घंटे में पश्चिमी रूस के अन्य क्षेत्रों में 36 ड्रोन नष्ट कर दिए हैं। मंत्रालय ने कहा कि रूसी संघ के क्षेत्र में हवाई जहाज के प्रकार के ड्रोन का इस्तेमाल करके एक आतंकवादी हमले को अंजाम देने के कीव सरकार की कोशिश को नाकाम कर दिया है। रूसी टेलीग्राम चैनलों पर पोस्ट किए गए अन-ऑफिशियल वीडियो में ड्रोनों को आसमान में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।

हमले के कारण कई फ्लाइट्स डायवर्ट 
रूस की फेडरल एयर ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने कहा कि डोमोदेवो, शेरेमेटेवो और झुकोवस्की के एयरपोर्ट ने कम-से-कम 36 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया है, लेकिन फ्लाइट का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। मॉस्को क्षेत्र में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है। वहीं, यूक्रेन का कहना है कि रूस ने अपनी ओर से रातों-रात रिकॉर्ड 145 ड्रोन लॉन्च किए हैं। कीव ने कहा कि उसकी हवाई सुरक्षा ने उनमें से 62 को मार गिराया है और उसने रूस के ब्रांस्क इलाके में एक शस्त्रागार पर हमला किया, जिस इलाके में 14 ड्रोन गिराए गए थे।

यह भी पढ़ें :Maharashtra Poll: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का फैसला कब होगा? प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने किया बड़ा खुलासा