South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में 179 लोगों के मारे जाने की आशंका है। हादसा उस समय हुआ जब जेजू एयर फ्लाइट 7C2216, जो बैंकॉक से 175 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर के साथ उड़ान भर रही थी। लैंडिंग के दौरान प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्लेन क्रैश में केवल दो लोग- एक पुरुष और एक महिला ही बच पाए हैं।

South Korea Plane Crash: कैसे हुआ यह हादसा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैंडिंग से पहले कंट्रोल टावर ने बर्ड स्ट्राइक की चेतावनी जारी की थी। इसके तुरंत बाद पायलट्स ने 'मेडे कॉल' (आपातकालीन संदेश) भेजा। जिसके बाद पायलट विमान पर कंट्रोल नहीं कर पाया और यह हादसा होने का आशंका है। सामने आए वीडियो में विमान को दीवार से टकराने और आग की लपटों में घिरते देखा जा सकता है। आग की लपटों में घिरने से पहले विमान को रनवे से फिसलकर घिसटते हुए देखा गया।

लैंडिंग गियर फेलियर
शुरुआती जांच से पता चला है कि लैंडिंग गियर शायद बर्ड हिट के कारण काम नहीं कर पाया। इसके चलते विमान को बेली लैंडिंग करनी पड़ी।

स्पीड कंट्रोल फेलियर
विमान ने जमीन छूने के बाद अपनी रफ्तार कम नहीं कर पाई और रनवे के लास्ट में दीवार से टकरा गया। इस टक्कर के बाद विमान में आग लग गई और वह आग के गोले में बदल गया।

यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में 181 लोगों से भरा प्लेन क्रैश, 179 की मौत; देखें Video

यात्रियों की नहीं हो रही पहचान
दमकल अधिकारियों के अनुसार, “टक्कर के बाद कई यात्रियों को विमान से बाहर फेंक दिया गया, जिससे उनके बचने की संभावना बेहद कम हो गई। पहचान की प्रक्रिया में समय लग रहा है क्योंकि शव पूरी तरह से जल चुके हैं।”

इतिहास का सबसे बड़ा हादसा
यह हादसा पिछले 30 वर्षों में किसी साउथ कोरियाई एयरलाइन के लिए सबसे घातक साबित हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा बर्ड हिट, खराब मौसम, और तकनीकी गड़बड़ी का परिणाम हो सकता है।