Turkey ski resort fire: तुर्की के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक स्की रिसॉर्ट के होटल में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 66 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा मंगलवार (21 जनवरी) तड़के हुआ। बताया जा रहा है कि कई लोगों की मौत होटल के खिड़कियों से कूदने से हुई।

जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने लगे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, होटल के मेहमानों ने बचने के लिए खिड़कियों से चादरों की रस्सी बनाई और कुछ ने जान बचाने के लिए छलांग लगाई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन लोगों की मौत खिड़कियों से कूदने के कारण हुई।

होटल में कैसे लगी आग?
यह आग तुर्की की राजधानी अंकारा से लगभग 170 किलोमीटर दूर कार्तालकाया रिसॉर्ट के 12 मंजिला ग्रैंड कार्ताल होटल में लगी। आग होटल के रेस्तरां से शुरू हुई और तेजी से पूरे होटल में फैल गई। होटल में लकड़ी की सजावट होने से आग ने भयानक रूप ले लिया।

राष्ट्रपति इरदुगान ने जताया शोक
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारा दुख बहुत बड़ा है। घटना की पूरी जांच का आश्वासन दिया गया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा में लापरवाही की शिकायत
हादसे में बचे कुछ लोगों ने बताया कि आग लगने के दौरान होटल में कोई अलार्म नहीं बजा। लगों ने यह भी कहा कि होटल में पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं थे। आग की धुओं से होटल की सीढ़ियों का पता नहीं चल पाया।