Logo

Shani Ka Meen Gochar 2025 : व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देने वाले शनिदेव 29 मार्च 2025, शनिवार को राशि परिवर्तन करेंगे। फिलहाल वह कुंभ राशि में है और ठीक 2 दिन बाद मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शनि का गोचर ऐसे समय में हो रहा है, जिस दिन शनिवार भी है और अमावस्या भी। साथ ही इस दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है। इसी दिन शनि समेत 9 में कुल 6 ग्रह मीन राशि में रहेंगे और सभी मिलकर युति करेंगे। ज्योतिष के अनुसार, शनिदेव के मीन गोचर का प्रभाव 3 राशि वाले जातकों के लिए जबरदस्त लाभ देने वाला रहेगा। चलिए जानते है उन राशियों के बारे में- 

वृषभ राशिफल 29 मार्च 2025 शनि गोचर
(Vṛṣabha Rashifal 29 March 2025 Shani Gochar)

वृषभ राशि वाले जातकों के लिए शनिदेव का मीन राशि में प्रवेश लाभप्रद रहेगा। शनिदेव की कृपा से इन जातकों की भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। कारोबार में आक्समिक धनलाभ होने से आर्थिक मजबूती मिलेगी। आमदनी के नए रस्ते खुलेंगे। पहले किया गया कोई निवेश बड़ा लाभ दे सकता है। 

मिथुन राशिफल 29 मार्च 2025 शनि गोचर
(Mithun Rashifal 29 March 2025 Shani Gochar)

शनि का मीन गोचर मिथुन राशि के जातकों को जबरदस्त लाभ देने वाला है। इन जातकों की कुंडली के दशम भाव में शनिदेव प्रवेश करेंगे। इसके चलते इन जातकों को कार्यक्षेत्र में एक के बाद एक सफलता मिलेगी। साथ ही समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना प्रबल है। 

तुला राशिफल 29 मार्च 2025 शनि गोचर
(Tula Rashifal 29 March 2025 Shani Gochar)

शनि का गोचर तुला राशि के छठवें भाव में होगा। शनि के गोचर से तुला राशि के जातक अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे। इन जातकों को कानूनी मामलों में सफलता मिलने की प्रबल संभावना रहेगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए तरक्की का समय रहेगा। भूमि, वाहन और अन्य सुविधाओं पर खर्चा होगा। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।