Budh Gochar January 2025: ज्योतिष गणना के अनुसार, आज 4 जनवरी 2025 शनिवार को ग्रहों के राजकुमार बुध राशि परिवर्तन करने जा रहे है। बुध का यह गोचर आज दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर होगा, जब बुध वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। बुध बुद्धि, सौंदर्य और व्यापार के कारक ग्रह माने जाते है। ऐसे में उनके इस गोचर का सकारात्मक प्रभाव विशेष तौर पर 3 राशि के लोगों के जीवन पर पड़ेगा। जानते है उनके बारे में- 

बुध गोचर मेष राशिफल 4 जनवरी 2025
(Mercury Transit Aries Horoscope 4 January 2025) 

धनु राशि में बुध का गोचर मेष राशि के जातकों की कुंडली के नौवें भाग को प्रभावित करेगा। यह भाग जातकों के भाग्य को प्रभावित करेगा। बुध के इस गोचर प्रभाव से मेष जातकों के लिए विदेश यात्रा के योग बन रहे है। यह समय कड़ी मेहनत का परिणाम ग्रहण करने का समय रहेगा। 

बुध गोचर मिथुन राशिफल 4 जनवरी 2025
(Mercury Transit Gemini Horoscope 4 January 2025)

मिथुन राशि के जातकों के जीवन में बुध का राशि परिवर्तन सातवें भाव को प्रभावित करने वाला है। इस दौरान जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा। मिथुन के कारोबारों जातकों के लिए भी समय काफी लाभप्रद रहने वाला है। परिवार के सदस्यों से सहयोग से कई कष्ट दूर होंगे। 

बुध गोचर सिंह तुला राशिफल 4 जनवरी 2025
(Mercury Transit Libra Horoscope 4 January 2025)

बुध का राशि परिवर्तन तुला राशि के तीसरे भाव को प्रभावित करने वाला है। यह तुला जातकों के लिए अच्छा समय रहने वाला है। इसकी वजह से जातक अपने ज्ञान और कौशल से समय को बेहतर बनाने में सफल रहेंगे। भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही नए लोगों से मुलाक़ात संभव है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।