Vehicle purchase Muhurat in January 2025: सनातन धर्म में किसी भी कार्य की शुरुआत हमेशा से ही शुभ मुहूर्त, शुभ घड़ी, नक्षत्र आदि देखकर किए जाने की परंपरा है। गृह प्रवेश से लेकर मुंडन संस्कार, नामकरण संस्कार, विवाह, लग्न, वाहन खरीदना हो या फिर मकान का निर्माण करवाना, प्रत्येक कार्य में शुभ मुहूर्त देखने की परंपरा सदैव से रही है। यदि आप साल 2025 में जनवरी माह में कोई नया वाहन खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, तो हम आपको जनवरी माह में वाहन खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त की सटीक तारीख बताएंगे। यहां जानिए जनवरी माह में वो शुभ मुहूर्त, जिनमें आप नए वाहन खरीद सकते हैं।
जनवरी माह में वाहन खरीदने की तारीख और शुभ मुहूर्त
जनवरी माह में वाहन खरीद के लिए कई तारीख हैं, जब आप अपना मनपसंद वाहन खरीद सकते हैं। यहां नोट कर लें तारीख और समय।
- 13 जनवरी को सुबह 10:39 पर शुभ मुहूर्त है।
- 19 जनवरी को शाम को 5:31 पर शुभ मुहूर्त है।
- 22 जनवरी को सुबह 7:13 पर शुभ मुहूर्त है।
- 24 जनवरी को सुबह 7:13 पर शुभ मुहूर्त है।
- 29 जनवरी को शाम 6:08 पर शुभ मुहूर्त है।
- 30 जनवरी को सुबह 7:10 पर शुभ मुहूर्त है।
- 31 जनवरी को दोपहर में 2:01 पर शुभ मुहूर्त है।
दुर्घटनाओं से बचाव करता है वाहन को शुभ मुहूर्त में खरीदना और मंदिर पूजा करवाना
जनवरी माह में उपरोक्त सभी तारीखों में दिए गए समय पर वाहन खरीद के लिए शुभ मुहूर्त है। इन दिनों में आप अपने लिए कोई भी वाहन खरीद कर उसको घर ला सकते हैं। इस समय में खरीदा हुआ वाहन आपको सुख-समृद्धि, नाम और स्टेटस में वृद्धि कराएगा। इतना ही नहीं, एजेंसी से वाहन उठाने के बाद सीधे घर ले जाने की बजाय किसी मंदिर में जाकर पूजा करवाना अत्यंत फलदायी होगा। आपके शहर या कस्बे में जहां कहीं भी मंदिर में वाहन की पूजा करवाने की परंपरा है, वह पूजा जरूर करवाएं। उदाहरण के लिए जयपुर की बात करें, यहां मोती डूंगरी के गणेश मंदिर में नए वाहन की पूजा करवाने का विशेष महत्व है। जयपुर जिले में कोई भी यदि नया वाहन खरीदता है, तो सबसे पहले मोती डूंगरी के गणेश मंदिर में गाड़ी को ले जाते हैं। यहां पुजारी गाड़ी की विधिवत पूजा करते हैं। ऐसे ही हर शहर में कोई न कोई मंदिर होता है, जहां गाड़ी की पूजा की जाती होगी। मान्यता है कि वाहन को शुभ मुहूर्त में खरीदना और मंदिर में पूजा करवाने से दुर्घटनाओं आदि से बचाव होता है।
वाहन खरीदने के शुभ दिन
नया वाहन खरीदते वक्त न सिर्फ शुभ मुहूर्त का खयाल रखना पड़ता है, बल्कि दिनों पर नजर रखना होता है। असल में कुछ दिन ऐसे होते हैं, जिनमें ख़रीदन अत्यंत शुभ माना गया है। जैसे- सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार। ज्योतिषीय नजरिये से इन दिनों में वाहन-गाड़ी खरीद सकते हैं। शनिवार के दिन को वाहन खरीदने के लिए सही नहीं माना गया है। इस दिन पर शनि ग्रह का स्वामित्व है। वैसे देखा जाए तो वाहन खरीदने के लिए सातों दिन में सबसे अच्छा दिन शुक्रवार का होता है। एकादशी को भी वाहन खरीदने के लिए शुभ माना गया है।
-डॉ. गौरव कुमार दीक्षित पीएचडी (गोल्ड मेडलिस्ट),ज्योतिषाचार्य