Budh Gochar in Kumbh Rashi 2025: दृक पंचांग के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध 11 फरवरी 2025, मंगलवार के दिन दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। इसके पश्चात बुधदेव इसी महीने की 27 तारीख गुरुवार को रात्रि 11 बजकर 46 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। फरवरी माह में दो बार बुध देव अपनी चाल परिवर्तित करेंगे, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा। हालांकि इनमें से 3 राशियां ऐसी है, जिन्हें बुध के दो बार गोचर का जबरदस्त लाभ मिलने जा रहा है। चलिए जानते है उन 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में- 

बुध गोचर फरवरी मिथुन राशिफल 2025
(February Mithun Horoscope 2025)

फरवरी माह में बुधदेव के दो बार राशि परिवर्तन से मिथुन राशि के जातकों को लाभ होने वाला है। इन जातकों को कारोबार में कई प्रोजेक्ट्स में सफलता मिल सकती है। समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होने से नए कार्यों में खुलकर निवेश करेंगे, जिससे लाभ होगा। 

बुध गोचर फरवरी मेष राशिफल 2025
(February Mesh Horoscope 2025)

मेष राशि के जातकों को फरवरी माह में बुध के राशि परिवर्तन का जबरदस्त लाभ देखने को मिलेगा। इन जातकों को कारोबार में मुनाफा होने से आर्थिक मजबूती मिलेगी। साथ ही प्रेम जीवन में जीवनसाथी का पूरा साथ मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। करियर में ग्रोथ के लिए नए अवसर मिलेंगे। 

बुध गोचर फरवरी वृषभ राशिफल 2025
(February Vrishabh Horoscope 2025)

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध का दो बार गोचर फरवरी माह में सकारात्मक पवर्तन दिलाने वाला रहेगा। इन जातकों की ख़राब चल रही सेहत में सुधार दिखाई देगा। साथ ही विद्यार्थी जातकों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। परिवार के मेंबर्स के साथ यात्रा योग हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।