Shani Budh Yuti in Meen Rashi 2025: ज्योतिष गणना के अनुसार, इस वक्त शनिदेव और बुधदेव, दोनों ही मीन राशि में है। अभी तक ग्रहों के राजकुमार बुध वक्री चाल चल रहे थे, लेकिन अब मार्गी हो गए है यानी की सीधी चाल चल रहे है। शनिदेव के साये में बुध का सीधी हाल चलना राशिचक्र के लिए काफी अहम है। बुध मार्गी होने से राशिचक्र की चुनिंदा 5 राशि के जातकों को जबरदस्त लाभ मिलेगा। चलिए जानते है उन 5 भाग्यशाली राशियों के बारे में-
वृषभ राशिफल 2025 बुध मार्गी
(Taurus Horoscope 2025 Budh Margi)
वृषभ राशि के जातकों को बुध मार्गी होने का जबरदस्त लाभ मिलेगा। इन जातकों को करियर में तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे। साथ ही कार्यक्षेत्र में आमदनी बढ़ेगी। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातकों को अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। सेहत को लेकर आश्वस्त रहें।
मिथुन राशिफल 2025 बुध मार्गी
(Gemini Horoscope 2025 Budh Margi)
मिथुन राशि के जातकों को बुध के मार्गी होने से सकारातमक परिणाम देखने को मिलेंगे। बुध की सीधी चाल के प्रभाव से ये जातक धनलाभ की प्राप्ति करेंगे। समाज में मान-सम्मान मिलेगा और कार्यक्षेत्र में पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। विरोधी पस्त होंगे और बुद्धि से कार्यक्षेत्र का आकार बढ़ाने में सफल रहेंगे।
सिंह राशिफल 2025 बुध मार्गी
(Leo Horoscope 2025 Budh Margi)
सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा निकलने वाला है। शनि की ढैय्या से जो परेशानी चल रही है, उसमें कुछ समय के लिए राहत मिलेगी। बुध की सीधी चाल से विवाहित जातक जीवनसाथी के साथ विशेष समय व्यतीत करेंगे। कारोबार में आमदनी बढ़ने से मानसिक तनाव दूर होगा।
तुला राशिफल 2025 बुध मार्गी
(Libra Horoscope 2025 Budh Margi)
शनिदेव के साये में बुध की चाल में परिवर्तन तुला राशि के जातकों के लिए बड़ा फायदा देने वाला है। इन जातकों के अपने प्रेम पार्टनर के साथ रिश्ते गहरे होंगे। लंबे समय से रुका हुआ कोई बड़ा काम आसानी से पूरा होने की प्रबल संभावना है। आमदनी बढ़ेगी और पैसा बचाने में सफल रहेंगे।
धनु राशिफल 2025 बुध मार्गी
(Sagittarius Horoscope 2025 Budh Margi)
बुध की सीधी चाल से धनु राशि के जातक भी लाभान्वित होने जा रहे है। इन जातकों को नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। करियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। दांपत्य जीवन में विश्वास और प्रेम की बढ़ोतरी होगी। कारोबार में आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होने वाली है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।