Logo
Budh Surya Yuti June 2024: ग्रहों के राजा सूर्यदेव भी बीती 14 जून को मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके है। मिथुन राशि में सूर्य और बुध मिलकर युति कर रहे है, जिससे बुधादित्य राजयोग निर्मित हो रहा है। इस युति के प्रभाव से 29 जून तक 3 राशि के लोगों को विशेष लाभ मिलने वाले है।

Budhaditya Rajyog 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि में राशि परिवर्तन करते है। इसी के चलते ग्रहों के राजा सूर्यदेव भी बीती 14 जून को मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके है। इस समय ग्रहों के राजकुमार बुध भी मिथुन राशि में विराजमान है। ऐसे में मिथुन राशि में सूर्य और बुध मिलकर युति कर रहे है, जिससे बुधादित्य राजयोग निर्मित हो रहा है। इस युति के प्रभाव से 29 जून तक 3 राशि के लोगों को विशेष लाभ मिलने वाले है। 

मिथुन राशिफल -बुधादित्य राजयोग
(Mithun Rashifal Budhaditya Rajyog) 

मिथुन राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग निर्मित हो रहा है। इसके शुभ प्रभाव से इन जातकों को मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। साथ ही पैतृक संपत्ति से लाभ की उम्मीद बन रही है। 29 जून से पहले-पहले कोई न कोई बड़ी बीमारी खत्म होने की संभावना है। लंबे समय से रुका हुआ पैसा वापस मिलने के योग बन रहे है। इसके अलावा मिथुन राशि के जातकों को कानूनी मसलों में सफलता मिलने के पूरे-पूरे आसार है। आय के नए स्रोत बनेंगे। 

सिंह राशिफल -बुधादित्य राजयोग
(Singh Rashifal Budhaditya Rajyog)

मिथुन राशि में बनने वाला बुधादित्य राजयोग का शुभ प्रभाव सिंह राशि के जातकों के जीवन पर होने वाला है। यह राजयोग इन जातकों की आय में बढ़ोतरी करवाने वाला साबित होगा। धन निवेश का लाभ भी इन्हें मिलने की संभावना है। भाग्य का भी पूरा सहयोग बना रहेगा। 29 जून से पहले-पहले नौकरी में प्रमोशन अथवा सैलरी में वृद्धि के योग बन रहे है। लंबे समय से रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे। कारोबार में मन मुताबिक़ सफलता के योग बन रहे है। 

वृषभ राशिफल -बुधादित्य राजयोग
(Vrashabh Rashifal Budhaditya Rajyog)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधादित्य राजयोग का सकारात्मक प्रभाव वृषभ राशि के जातकों के जीवन पर होने वाला है। इन जातकों को रुका हुआ धन मिलने की संभावना है। 29 जून से पहले-पहले कोई अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है। नौकरीपेशा जातकों को सैलरी में प्रमोशन मिल सकता है। कारोबार में निवेश का बड़ा लाभ मिल सकता है। आर्थिक स्तिथि पहले से अधिक मजबूत होगी। जमीन और संपत्ति से जुड़े व्यवसाय में लाभ मिलने की संभावना है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

CH Govt hbm ad
5379487