Shani Sadesati 2025 in Makar Rashi: ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि की साढ़ेसाती किसी भी राशि पर 7 साल तक रहती है। शनि की साढ़ेसाती के तीन चरण होते है, जिसमें पहली चढ़ती हुई साढ़ेसाती, दूसरी मध्य की साढ़ेसाती और तीसरी उतरती हुई साढ़ेसाती के नाम से जानते है। अभी मौजूदा समय में शनि अपनी स्वयं की राशि कुंभ में गोचर कर रहे है। लेकिन 29 मार्च 2025 में शनिदेव कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इस गोचर के होते ही जो शनि की साढ़ेसाती मकर राशि पर चल रही है, वो हट जायेगी। चलिए जानते है, शनि की साढ़ेसाती हटते ही शनिदेव मकर जातकों पर क्या प्रभाव डालेंगे- 

साढ़ेसाती हटने के बाद मकर राशि पर शनि का प्रभाव
(Effect of Saturn on Capricorn after Sade Sati ends) 

ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक, शनि की साढ़ेसाती उतरते ही मकर राशि के जातकों के जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे। इस दौरान शनि मकर राशि के तीसरे भाव में रहकर साहस और पराक्रम से भरपूर रहेंगे। साथ ही विदेश यात्राओं का भी योग निर्मित होगा। कार्यस्थल पर मान-सम्मान में वृद्धि होगी 

मकर राशि वालों के लिए उपाय
(Remedies for Capricorn people)

  • - शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। 
  • - शनिदेव के शुभ प्रभाव के लिए शिव मंदिर में जाकर शनिदेव को प्रणाम करें। 
  • - शनिदेव और हनुमान जी की विशेष कृपा के लिए शनिवार का व्रत अवश्य करें। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।