Logo
Diwali 2024 Totke: इस वर्ष दीपोत्सव 29 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान दिवाली पूजा 31 अक्टूबर गुरुवार की रहेगी। दिवाली की रात यदि कुछ ख़ास टोटके अथवा उपाय किये जाए, तो सोई किस्मत भी जाग सकती है।

Diwali 2024 Totke: इस वर्ष दीपोत्सव 29 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान दिवाली पूजा 31 अक्टूबर गुरुवार की रहेगी। सनातन धर्म के इस बड़े त्यौहार का विशेष महत्व माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली की रात यदि कुछ ख़ास टोटके अथवा उपाय किये जाए, तो सोई किस्मत भी जाग सकती है। साथ ही जीवन के सभी संकट भी दूर होने लगते है और सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। चलिए जानते है उन टोटकों के बारे में- 

दिवाली के टोटके और उपाय
(Diwali Ke Totke or Upay) 

- दिवाली की रात घर में रखी तिजोरी पर उल्लू की तस्वीर लगा देना शुभ होता है। मान्यता है कि, मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू प्रत्येक पूर्णिमा को पीपल के पेड़ के चक्कर लगाता है, जहां मां लक्ष्मी का वास होता है। इस उपाय को करने से धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा से वैभव बढ़ता है। 

- दीपावली की रात चांदी की कटोरी या मिट्टी में दीपक प्रज्ज्वलित करें। इसी दीपक से मां लक्ष्मी की आरती करें। इसके अलावा लाल कपड़े में स्फटिक का श्रीयंत्र लपेटकर तिजोरी में रख देवें। कहा जाता है कि, इस उपाय को करने से जीवन में कभी धन-धान्य की कमी नहीं रहती है। 

- दिवाली के दिन पीपल का पत्ता लेकर उसपर कुमकुम लगाएं। इसके बाद इस पत्ते पर लड्डू रखें और हनुमान जो भोग के रूप में अर्पित कर दें। इस उपाय को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते है और साधक के जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करते है। 

- दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा में पीले रंग की कौड़ियों अवश्य रखें। साथ ही एकाक्षी नारियल रखें और उसकी पूजा करें। दिवाली पूजा के पश्चात अपने घर के मंदिर में इस एकाक्षी नारियल को हमेशा के लिए एक नियत जगह दें। इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

- दिवाली पूजन के दौरान एक लाल कपडा लें और उसमें पांच सुपारी, पांच हल्दी की गांठ, पांच कोड़ी और पांच गोमती चक्र रखकर उसे बाँध देवें। इस पोटली को लक्ष्मी पूजन वाले स्थान पर रख देवें। पूजा के पश्चात इस पोटली को अपने घर अथवा प्रतिष्ठान की चौखट पर बांध देवें। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487