Green chilly Upay: इस संसार में प्रत्येक वस्तु जो हम प्रयोग में लाते हैं हर उस वस्तु पर किसी न किसी ग्रह एवं नक्षत्र का प्रभाव होता है। इसी तरह हमारे घर में किचन के अंदर फ्रिज में पड़ी एक साधारण सी चीज हमारे जीवन में तमाम समस्याओं का अंत करके हमारे घर में, करियर में, परिवार में खुशहाली ला सकती है। जी हां हम बताने जा रहे हैं आज आपके घर के अंदर पड़ी हरी मिर्च के ज्योतिष उपाय के बारे में जिसे करने मात्र से आपके घर से वास्तु दोष, धन की समस्या, आर्थिक तंगी, नौकरी में आने वाली सभी प्रकार की बधाएं, नजर दोष से आपको मुक्ति मिल जाएगी। आइए विस्तार से जानते हैं प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित से हरी मिर्च के ज्योतिष उपाय के बारे में।
ये भी पढ़ें: हकीक रत्न पहनने के चमत्कारी फायदे, शनि, राहु और केतु दोष से मिल सकती है मुक्ति
- घर के अंदर से वास्तु दोष को दूर करने के लिए एक कांच के बर्तन में पानी भर ले और उसमें एक हरी मिर्च डुबोकर रख दें। ऐसा उपाय आपको प्रातः काल नित्य रूप से करना है। सूर्यास्त होने के बाद इसको घर से बाहर फेंक दें ऐसा रोज करने से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होगा और वास्तु दोष से मुक्ति मिलेगी।
- यदि आपके घर में काफी समय से कोई परिजन बीमार है उसे दवा असर नहीं कर रही है तो उसे व्यक्ति के तकिए के नीचे चुपचाप पांच हरी मिर्च रख दें। इससे उसके बीमारी में लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। उसे दवा असर करना शुरू कर देगी।
- यदि आपके व्यापार में अथवा नौकरी में बार-बार बाधाएं आ रही हैं तो अपने कार्य स्थल पर अपनी मेज अथवा काउंटर के साथ हरी मिर्च रख दें, इससे आपकी समस्त बाधाएं दूर होना शुरू हो जाएंगी।
- हरी मिर्च एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसको खाने से हमारी जन्म कुंडली में खराब बुद्ध भी हमें अच्छे परिणाम देना शुरू कर देता है। यदि छोटी-छोटी बच्चियों को आप हरी मिर्च देते हैं तो आपके जीवन से व्यावसायिक समस्याएं खत्म हो जाएगी।
- हरी मिर्च खाने से इंसान के शरीर में आयरन, कॉपर, प्रोटी, कार्बोहाइड्रेट, पोटेशियम जैसे मुख्य पोषक तत्व की पूर्ति हो जाती है।
- जिन घरों में लगातार आर्थिक तंगी की वजह से समस्याएं बनी रहती हैं। उन लोगों को अपने पर्स में तीन हरी मिर्च रखना शुरू कर देना चाहिए। जब वह हरी मिर्च सुख जाए तो उन्हें निकाल कर किसी पौधे की जड़ों में रख दें और नई तीन हरी मिर्च रख लें। इससे आपके घर से पैसों की किल्लत हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।