Numerology horoscope 2025: जिन जातक का जन्म 05, 14 तथा 23 तारीख को किसी भी माह या किसी भी साल में हुआ है तो ऐसे जातक मूलांक 05 के प्रभाव में आएंगे. मूलांक 05 का स्वामित्व बुध ग्रह के पास होता है. इस मूलांक के जातक मैनेजमेंट, वाणिज्य में उच्च पदों पर होते हैं एवं जज या टैक्स डिपार्टमेंट आदि में सेवाओं में होते हैं. राजनीति में उच्च पद के साथ चार्टेड अकाउंटेंट, बड़े वकील आदि होते हैं. शुक्र तथा शनि ग्रह इस मूलांक के लिए मित्र ग्रह हैं. बुध वाणी से संबंधित ग्रह है. ऐसे जातक बहुत तेज वक्ता, राजनैतिक वक्ता, बड़े पत्रकार भी होते हैं. 2025 में मूलांक 5 पर मुख्य प्रभाव अंक 09 यानी मंगल का होगा. आइए जानते हैं डॉ. गौरव कुमार दीक्षित पीएचडी (गोल्ड मेडलिस्ट),ज्योतिषाचार्य/न्यूमेरोलोजिस्ट/वास्तु विशेषज्ञ/टैरो कार्ड रीडर के माध्यम से कि मूलांक 5 के लिए वर्ष 2025 कैसा रहने वाला है. 

ये भी पढ़ें: साल 2025 मूलांक 4 वालों के लिए कैसा रहेगा? 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल  

करियर 2025 (Numerology horoscope 2025): साल 2025 मूलांक 5 वाले लोगों के लिए प्रोफेशनल क्षेत्र में उन्नति करने के लिए है. जब में प्रमोशन अथवा बहुप्रतीक्षित जॉब मिलने के पूरे योग हैं. यात्रा के माध्यम से व्यापार करने वाले लोगों के लिए यह वर्ष अच्छे परिणाम देने वाला है. व्यावसायिक अथवा ऑफिस के कार्यों से विदेश यात्रा का अवसर भी प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें: साल 2025 मूलांक 3 वालों के लिए कैसा रहेगा? 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल 

फाइनेंस (Numerology horoscope 2025): साल 2025 की शुरुआत में आर्थिक रूप से थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. पहली तिमाही के बाद धन प्राप्ति का योग बन रहा है, वाहन/प्रॉपर्टी आदि खरीदने का भी इस वर्ष योग है. धन को सोच विचार कर खर्च एवं निवेश करें.

ये भी पढ़ें: मूलांक 2 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल 

लव लाइफ (Numerology horoscope 2025): वर्ष 2025 की पहली तिमाही अर्थात जनवरी से मार्च माह के मध्य में प्रेम करने वाले जातकों के बीच में गलतफहमी की वजह से विवाद संभावित है. उसके बाद लव लाइफ में आप लोगों को सफलता मिलेगी नई जीवनसाथी के साथ आप अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे. साल की अंत में पत्नी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. 

ये भी पढ़ें: मूलांक 1 वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल ? 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल  

शिक्षा (Numerology horoscope 2025): शिक्षा के लिए मूलांक 5 वाले लोगों के लिए यह वर्ष काफी अच्छे परिणाम दायक है. बड़े कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रयासरत छात्रों को सफलता मिलेगी. शिक्षा के लिए यदि वीजा हेतु प्रयासरत है तो इस साल आपको उसमें भी कामयाबी मिलेगी.

उपाय (Numerology horoscope 2025): मूलांक 5 के लोग साल 2025 में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ प्रतिदिन करें. बुधवार को प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश को दूर्वा अर्पित करें एवं गाय को पालक या कोई भी हरा चारा खिलाएं. गणेश द्वादश नाम स्तोत्र का पाठ एवं मूंग  का दान करें.

लकी नंबर :01,03,06
लकी कलर : सफेद, हल्का हरा, खाकी, उजला भूरा