Neem Karoli Baba Vichar: महज 17 साल की उम्र में परम ज्ञान की अनुभूति करने वाले नीम करोली बाबा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। मरणोपरांत भी उनकी ख्याति आज दुनियाभर में फैली हुई है। उत्तराखंड के नैनीताल में कैंची धाम के नाम से बाबा का आश्रम है, जिसमें हनुमान जी का शानदार मंदिर भी है। हर साल हजारों श्रद्धालु यहां दर्शनलाभ लेने के लिए पहुंचते है। नीम करोली बाबा ने अपने जीते जी कई ज्ञान की बातें इस संसार के लोगों को बताई, जिन्हें आज भी लोग अपने जीवन में अपना रहे है। ऐसी ही कुछ बातें हम आपको बता रहे है, जिन्हें करने से जीवन में संतुष्टि की प्राप्ति होती है।
नीम करोली बाबा के उपाय और विचार
(Neem Karoli Baba Ke Upay Vichar)
- नीम करोली बाबा के मुताबिक, जीवन चलाने के लिए धन कमाना जरुरी है। लेकिन, धन संचय करना जरुरी नहीं है क्योंकि, उसे परोपकार में लगा देना चाहिए। बाबा कहते थे कि, धन उतना ही संचय करें, जिससे आपका काम चल सके। परोपकार में खर्च किया धन ईश्वर का आशीर्वाद दिलवाता है।
- नीम करोली बाबा के मुताबिक, अच्छा और बुरा समय हर व्यक्ति के जीवन में आता है। इसलिए व्यक्ति को बुरे समय में घबराना नहीं चाहिए बल्कि शांत रहकर उस परिस्थिति को ईश्वर के ऊपर छोड़ देना चाहिए। वहीं, अच्छे समय का भी कभी गुणगान नहीं करना चाहिए और शांत रहना चाहिए।
- नीम करोली बाबा कहा करते थे कि, हर व्यक्ति को अपने जीवन कोई न कोई गुरु बनाना चाहिए। गुरु के लिए आप माता- पिता, शिक्षक या कोई हितचिंतक का चुनाव कर सकते है। भले ही गुरु स्वभाव में कड़वे हो, लेकिन वे कभी भी आपका अहित नहीं चाहेंगे।
- नीम करोली बाबा बताते थे कि, मूर्ख लोग चिंता किया करते है और विद्वान लोग चिंतन करते हैं। इसलिए हमें अच्छा इंसान बनने के लिए चिंता और चिंतन के अर्थ को समझना होगा। क्योंकि, चिंता व्यक्ति को अंदर से खोखला कर देती है। इसलिए चिंता नहीं चिंतन करें।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।