Kark Varshik Rashifal 2025: इस वर्ष देव गुरु बृहस्पति और शनि देव की राशि परिवर्तन की वजह से कर्क राशि वाले जातकों के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. यानी कि बीच-बीच में कुछ दिक्कतें जीवन में आ सकती हैं. इस साल आप लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी. आईए जानते हैं डॉ. गौरव कुमार दीक्षित पीएचडी (गोल्ड मेडलिस्ट),ज्योतिषाचार्य/न्यूमेरोलोजिस्ट/वास्तु विशेषज्ञ/टैरो कार्ड रीडर के माध्यम से जनवरी से लेकर दिसंबर तक कर्क राशि के जातकों का जीवन कैसा रहने वाला है।

जनवरी (Kark Varshik Rashifal 2025): शनि के प्रभाव के चलते कुछ मानसिक तनाव अत्यधिक उत्तेजना एवं कष्ट के सात वाणी विकार की वजह से कुछ लोगों से आपके संबंध खराब होने के उम्मीद है. साथियों का व्यवहार आपको दुख पहुंचा सकता है. भाग्य का साथ मिलेगा जिसकी वजह से इनकम और मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें: कैसा रहेगा मिथुन राशि वालों के लिए साल 2025?, पढ़ें जनवरी से दिसंबर तक का फुल राशिफल

फरवरी (Kark Varshik Rashifal 2025): सामाजिक रूप से मान सम्मान, प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा. निवेश में शुरुआती सको के बाद आय में वृद्धि होगी. किसी धार्मिक यात्रा में जाने का योग बन रहा है. इस माह में आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी.

मार्च (Kark Varshik Rashifal 2025): कर्क राशि के जातकों के लिए परिस्थितियों बिल्कुल भी अनुकूल नहीं होगी. ऑफिस एवं व्यवसायिक स्थल पर राजनीतिक षड्यंत्र के आप शिकार हो सकती है इसलिए सजग रहे. पूर्व में किए गए निवेश से लाभ होने की उम्मीद है. व्यर्थ की चिंता से बचें. पत्नी एवं परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें: कैसा रहेगा वृषभ राशि वालों के लिए साल 2025?, पढ़ें जनवरी से दिसंबर तक का फुल राशिफल

अप्रैल (Kark Varshik Rashifal 2025): इस माह में पारिवारिक माहौल में खुशियां आएंगी. कोई ऐसा कार्य होगा जिसकी वजह से आपका मन प्रसन्न हो उठेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. व्यावसायिक यात्रा संभावित है जिसमें नए लोगों से मेलजोल होगा भविष्य में इन लोगों से लाभ की प्राप्ति संभावित है. अत्यधिक व्यस्तता की वजह से मानसिक थकान हो सकती है.

मई (Kark Varshik Rashifal 2025): व्यवसाय में कार्य की बढ़ोतरी से आप काफी व्यस्त रह सकते हैं परिवार के साथ समय निकालकर किसी धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने. इस माह में स्वास्थ्य की कुछ समस्याएं आपको दिक्कत दे सकती है. खर्च सोच समझकर करें अन्यथा आपका बजट बिगाड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: कैसा रहेगा मेष राशि वालों के लिए साल 2025?, पढ़ें जनवरी से दिसंबर तक का फुल राशिफल

जून (Kark Varshik Rashifal 2025): इस माह में व्यवसायिक व्यस्तता की वजह से आपको मानसिक रूप से उलझन महसूस होगी. आपका आता हुआ पैसा काफी दिक्कतों के साथ आप तक आएगा. स्वास्थ्य समस्याएं भी आपको दिक्कत है कर सकती हैं क्रोध और वाणी विकार से आपको बचना होगा.

जुलाई (Kark Varshik Rashifal 2025): पिछली माह से इस माह में आपके लिए व्यवसाय लाभ देने वाला होगा स्वास्थ्य में थोड़े से सुधार की संभावना है शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को चिंता की आवश्यकता है व्यर्थ में अपना समय खराब ना करें. कई स्रोतों से आया कि अचानक की अवसर आपको मिलेंगे लेकिन ज्यादा खर्च हो जाने की वजह से घर के अंदर तनाव की स्थिति बन सकती है.

अगस्त (Kark Varshik Rashifal 2025): पूर्व नियोजित कार्यों से आपको इस माह में लाभ होगा. प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों में आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में परिजनों की साथ भी गलतफहमी की वजह से तनाव का माहौल रह सकता है. सतर्क रहें एवं व्यर्थ विवाद से बचें अन्यथा भविष्य के लिए आपके संबंध खराब हो सकते हैं.

सितम्बर (Kark Varshik Rashifal 2025): व्यवसाय एवं आर्थिक लेनदेन में किसी नजदीकी व्यक्ति से धोखा मिलने का योग बनेगा. अतः लेनदेन आदि का कार्य सोच समझकर करें. गलत प्रयासों से आए प्रभावित होगी आर्थिक दृष्टि से इस माह में आपको काफी उलझन का सामना करना पड़ सकता है. माह के अंत तक कोई एक पूर्ण कार्य आपका अचानक बन सकता है जिससे आपको खुशियां मिल सकती है.

अक्टूबर (Kark Varshik Rashifal 2025): दिक्कतों के बाद इस माह में कुछ कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है खर्चों पर अधिक ध्यान दें अन्यथा बजट बिगाड़ सकता है. किसी भी व्यक्ति पर आंख बंद करके भरोसा करने की आवश्यकता नहीं है सावधान रहें. मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस करने पर किसी धार्मिक यात्रा का हिस्सा बनें.

नवंबर (Kark Varshik Rashifal 2025): इस माह में आपको आई के लिए अधिक प्रयास करने पड़ेंगे. झंझट और विवादों से दूर रहें अन्यथा आई पर और अधिक प्रभाव पड़ेगा जिससे आपको हानि होगी. पत्नी एवं बच्चों के साथ अधिक समय व्यतीत करें. खर्चो पर कंट्रोल रखें अन्यथा आपके भविष्य में अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. विवाह के लिए बात अगर चल रही है तो इस माह में बात बनने की उम्मीद है.

दिसंबर (Kark Varshik Rashifal 2025): इस माह में आपको अधिक सावधान रहने की उम्मीद है. परिवार में क्लेश, चोट-एक्सीडेंट आदि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. निवेश सोच समझकर करें. विदेश से जुड़े व्यापारों में संलिप्त लोगों को लाभ हो सकता है. लव लाइफ अच्छी रहने वाली है. प्रेम विवाह के लिए भी बात बनेगी.

उपाय (Kark Varshik Rashifal 2025): कर्क राशि के जातक साल 2025 में सोमवार व्रत रखें. शिव जी पर साबुत चावल और दूध चढ़ावें. शनि चालीसा का पाथ करें. कुष्ठ रोगियों में भोजन वितरित करें.

शुभ रंग : सफेद, लाल, पीला 

शुभ दिन : सोमवार, गुरुवार 

शुभ अंक : 2,1,9