Vastu Tips for Work From Home: कोरोना महामारी के बाद से ही 'वर्क फ्रॉम होम' का कल्चर तेजी से बढ़ा है। हालांकि, घर पर रहकर ऑफिस कार्य करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यदि घर पर रहकर ऑफिस वर्क किया जाए तो यह आपके लिए सुलभ हो सकता है। दरअसल, वास्तु नियमों की अनदेखी किसी भी कार्य की प्रोडक्टिविटी को कमजोर कर सकती है, इसलिए आपको वास्तु दोष से हर हाल में बचना चाहिए।
कई बार आप महसूस करते होंगे कि, आपको आपकी मेहनत के अनुसार परिणाम प्राप्त नहीं हो रहे हैं। भले ही इसके कई कारण हो सकते है, लेकिन मुख्य कारण वास्तु दोष होता है, जिसे आप जाने-अनजाने में ध्यान नहीं दे पाते है। आजकल कंप्यूटर वर्क अधिक चलन में है, इसलिए वर्क फ्रॉम होम में भी इसकी जरुरत मुख्य रूप से रहती है। ऐसी स्थिति में घर में कंप्यूटर-लैपटॉप रखने की सही दिशा, स्वयं के बैठने की जगह आदि वास्तु अनुसार रखने से लाभ होता है।
घर में वास्तु अनुसार लैपटॉप-कंप्यूटर की दिशा
(Direction of laptop-computer as per Vastu in the house)
वास्तु शास्त्र के अनुसार, लैपटॉप-कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए दक्षिण और पश्चिम दिशा को सबसे शुभ माना गया है। आप चाहे तो उत्तर और दक्षिण-पूर्व दिशा में भी लैपटॉप-कंप्यूटर रखकर कार्य कर सकते है। लेकिन भूलकर भी पूर्व-पश्चिम दिशा में लैपटॉप-कंप्यूटर रख कार्य न करें।
वर्क फ्रॉम होम में रखें इन बातों का भी ध्यान
(Keep these things in mind while working from home)
- - घर में ऑफिस का काम करने के लिए छोटी वर्गाकार या आयताकार टेबल ही उपयोग में लें, यह शुभ होती है।
- - वर्किंग टेबल पर एक बैम्बू प्लांट रखें या फिर ठोस क्रिस्टल भी रख सकते है, जिससे कार्य में तेजी आती है।
- - जिस जगह आपकी टेबल रखी है, उस जगह पर्याप्त रोशनी आती हो। इससे सकारात्मकता का संचार बढ़ता है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।