Logo
Shukra Nakshatra Parivartan 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह और नक्षत्र एक समय अवधि के पश्चात स्थान परिवर्तन करते है। इसी कड़ी में शुक्रदेव 27 अक्‍टूबर 2024 रविवार को सुबह 1 बजकर 15 मिनट पर ज्‍येष्‍ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।

Shukra Nakshatra Parivartan 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह और नक्षत्र एक समय अवधि के पश्चात स्थान परिवर्तन करते है। इसी कड़ी में शुक्रदेव 27 अक्‍टूबर 2024 रविवार को सुबह 1 बजकर 15 मिनट पर ज्‍येष्‍ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। वे यहां 7 नवंबर 2024 गुरुवार तक रहेंगे। ज्‍येष्‍ठा नक्षत्र के स्वामी ग्रहों के राजकुमार बुध है और शुक्र धन, वैभव, विलासिता, प्रेम, रोमांस, सौंदर्य और आकर्षण के कारक ग्रह है। बुध के नक्षत्र में शुक्र का प्रवेश 3 राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है। उन तीन राशि के लोगों के जीवन में बंपर धन लाभ होने की प्रबल संभावनाएं बनी रहेंगी। चलिए जानते है उन राशियों के बारे में-

सिंह राशिफल -शुक्र नक्षत्र परिवर्तन 2024

शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से सिंह राशि वाले जातकों का भाग्य उदय होने की संभावना है। इन जातकों के घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। व्यक्तिगत तौर पर आपको वैभव की प्राप्ति होगी और कई तोहफे भी मिल सकते है। उम्मीद से बेहतर धनलाभ हो सकता है। अविवाहितों के विवाह योग बनेंगे। 

कन्या राशिफल -शुक्र नक्षत्र परिवर्तन 2024

कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन काफी लाभकारी सिद्ध होने वाला है। इन जातकों के बैंक बैलेंस में अकस्मात वृद्धि होने से मन खुश रहेगा। लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे हो सकते है। आमदनी के नाते रस्ते खुलेंगे। प्रेम जीवन में इन जातकों को रोमांटिक यात्रा पर जाना पड़ सकता है। 

मकर राशिफल -शुक्र नक्षत्र परिवर्तन 2024

शुक्र का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करना मकर राशि के लोगों के जीवन को सकारात्मक तरह से प्रभावित करेगा। इन जातकों के जीवन में अप्रत्याशित धन लाभ की संभावना है। करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही विदेश में पढ़ाई अथवा नौकरी के रस्ते खुल सकते है। लव लाइफ आनंदित रहेगी। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487