Logo
Mesh Rashi Varshik Rashifal 2025: साल 2025 की शुरुआत हो गई है। ज्योतिषाचार्य मोनिका शर्मा से जानें मेष राशि वालों को लिए यह साल कैसा रहेगा?

Mesh Rashi Varshik Rashifal 2025: नववर्ष 2025 शुरू हो गया है। आकलन-अवलोकन के साथ हर किसी की नजर ज्योतिष पर जा टिकी है। हर व्यक्ति के जेहन में एक सवाल है कि यह साल हमारे लिए कैसा रहेगा? साल 2025 की बात करें, तो यह ज्योतिषीय नजरिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है।  इस साल एक नहीं, बल्कि चार बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। इनमें गुरु, शनि, राहु और केतु प्रमुख हैं। इनके गोचर का प्रभाव मार्च-अप्रैल के बाद से नज़र आएगा। इन्हीं ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर आधारित है हमारा वार्षिक राशिफल। सबसे पहले मेष राशि वालों के बारे में जानेंगे कि उनके लिए ये साल कैसा रहेगा। ये राशिफल लग्न और चंद्र राशि (नामक्षर) के आधार पर देख सकते हैं। मेष राशि वालों के लिए साल 2025 में करियर, व्यापार, धन, हेल्थ, पारिवारिक, वैवाहिक और प्रेम जीवन कैसा रहेगा? ज्योतिषाचार्य मोनिका शर्मा से जानिए जनवरी से लेकर दिसंबर महीने तक का मेष राशिफल।

जनवरी: जनवरी माह में करियर में आप कुछ अच्छा हासिल करेंगे. प्रमोशन के योग हैं. खानपान में सावधानी रखें अन्यथा पेट से संबंधित रोग हो सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. निवेश में लाभ मिलेगा साथ ही वाहन आदि सावधानी पूर्वक चलाएं.

फ़रवरी: फरवरी माह में आर्थिक संपन्नता बनी रहेगी. आय के नए स्रोत बनेंगे, प्रेमी-प्रेमिकाओं को रोमांटिक पल बिताने का समय मिलेगा.घर में किसी परिजन के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है. ब्लड प्रेशर की समस्या आपको दिक्कत दे सकती है.व्यायाम एवं योगा करें इससे स्वास्थ्य सही रहेगा.

मार्च: मार्च माह में करियर की चिंता में आपको मानसिक उलझन रह सकती है. निवेश से नुकसान संभावित है. निवेश करने से बचें . स्वास्थ्य का ध्यान रखें, पाइल्स आदि की समस्या परेशान कर सकती है. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें. कार्यस्थल पर व्यवहार संयमित रखें.

अप्रैल: स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं आपके साथ लगी रह सकती हैं. ब्लड से संबंधित समस्या एवं चोट एक्सीडेंट आदि से सावधान रहना होगा. जो जातक विदेश में जाकर पढ़ने के लिए प्रयासरत हैं उन्हें वीजा मिल सकता है. लव लाइफ अच्छी रहेगी, प्रेम संबंधों में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी. निवेश आदि सावधानी से करें.

मई: परिवार में किसी प्रियजन के स्वास्थ्य की चिंता आपको तनाव दे सकती है. स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें. आपका कोई वाहन या प्रापर्टी खरीदने का योग बन रहा हैं. शेयर आदि से प्रॉफिट होने का योग है. प्रेमी-प्रेमिका की रोमांटिक मुलाकात संभव है, कुछ लोगों का प्रेम विवाह भी होने की संभावना है. ऑफ़िस ने अधीनस्थ एवं सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार करें.

जून: जून माह में ब्लड से संबंधित समस्या एवं चोट एक्सीडेंट आदि से सावधान रहना होगा. बाहन आदि सावधानी से चलाएं.शराब के सेवन से बचें. करियर के लिहाज से समय बहुत अच्छा है. किसी धार्मिक यात्रा के लिए जाने का योग बनेगा. ख़ान पान का असंतुलन आपको प्रभावित करेगा. ऑफ़िस में लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है . 

जुलाई: स्वास्थ्य की चिंता आपको तनाव दे सकती है. स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें. लव लाइफ अच्छी रहेगी, प्रेम संबंधों में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी. अति उत्साह से बचें एवं भाषा की मर्यादा का पालन करें. घर में समय व्यतीत करें. ऑफ़िस में वातावरण आपके लिए सकारात्मक रहेगा 

अगस्त: इस माह में आपको करियर से संबंधित ख़ुशख़बरी मिलेगी. परिवार का साथ मिलेगा. अगर आप विदेश जाने के लिए प्रयास कर रहे  हैं तो उसमे आपको ख़ुशख़बरी मिलेगी. शिक्षा के लिए कहीं बाहर जाना पड़ेगा. ऑफ़िस में काम का बोझ आपको मानसिक तनाव देगा. कुछ समस्याएं आपके साथ लगी रह सकती हैं. 

सितंबर: आपके साथ-साथ परिवार में किसी प्रियजन के स्वास्थ्य की चिंता आपको परेशान करेगी. योगा आदि करके स्वास्थ्य ठीक रखने का प्रयास करें. ख़ान पान का असंतुलन आपको प्रभावित करेगा. आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने की उम्मीद है. कार्य में लापरवाही हो सकती हैं जिसकी बजह से ही दिमाग़ में भ्रम के साथ उलझन रह सकती है.

अक्टूबर: इस माह में निवेश आदि से लाभ हो सकता है. सर्दी से संबंधित रोग आपको परेशान कर सकते हैं. प्रेमी युगल के लिए यह समय बिल्कुल अच्छा है. अगर मकान बनाने के लिए आप प्रयासरत हैं तो यह समय आपको एकदम उपयुक्त फलदायक है. शिक्षा में लापरवाही ना करें अन्यथा परीक्षा का रिजल्ट आपको अवसाद में ला सकता है. 

नवंबर : इस माह में व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. इस माह में धनलाभ के कई अवसर हाथ आएंगे. सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी. समाज में मान-सम्मान मिलेगा, निवेश शुभ रहेगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे उससे लाभ होगा. व्यापार में पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. घर में  प्रसन्नता रहेगी. व्यावसायिक प्रयास सफल रहेंगे. प्रेमिका के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा.

दिसंबर: इस माह में व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. इस माह में कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. थकान व कमजोरी रह सकती है. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. निवेश में जल्दबाजी न करें. नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे. धन प्राप्ति सुगमता से होगी.मित्रों का सहयोग मिलता रहेगा. सुनियोजित कार्य समय पर पूर्ण होंगे.

राशि स्वामी: मंगल
राशि अक्षर: चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ
इष्ट देव:  श्री हनुमान जी
लकी कलर: लाल
अनुकूल दिवस:  मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार 

मेष राशि के लिए उपाय: मेष राशि के जातकों को इस साल में शनि और राहु के प्रतिकूल प्रभावों से बचने के लिए पूरे साल इन उपायों को करना चाहिए.

  • मेष राशि के जातकों को 2025 में उपाय के तौर पर दशरथकृत शनि स्त्रोत्र का पाठ नियमित रूप से करना चाहिए.
  • एक सातमुखी रुद्राक्ष को गले में धारण करना 2025 में मेष राशि के लोगों के लिए अत्यंत शुभ फलदायक रहेगा.
  • अपने शरीर के बजन के बराबर गेंहू से तुला दान एवं सरसों के तेल से छाया दान करें .
  • कुष्ठ रोगी एवं दीन हीन व्यक्तियों को भोजन एवं वस्त्र आदि दें.
5379487