Neem Karoli Baba Kainchi Dham News: उत्तराखंड के नैनीताल में बाबा नीम करोली का कैंची धाम आश्रम स्थित है। इन दिनों कैंची धाम पहुंचने वाले भक्तों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से जगह-जगह जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है। इस परेशानी को देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन ने अपनी एक जबरदस्त यातायात प्रबंधन योजना को लागू किया है। इसके जरिये श्रद्धालु शटल सेवा के जरिए मंदिर तक पहुंच सकेंगे। इस व्यवस्था से आने वाले लोगों को हाईवे पर लगने वाले भारी जाम से मुक्ति मिलेगी। चलिए जान लेते है प्रशासन द्वारा की गई इस व्यवस्था के बारे में-
पार्किंग और शटल सेवा का शेड्यूल
नैनीताल प्रशासन ने नए ट्रैफिक प्लान को अंतिम रूप देने के लिए पार्किंग स्थलों का चिन्हित किया है। जिसके बाद शटल सेवा से मंदिर पहुंचने की व्यवस्था को तैयार किया गया है। साथ ही भारी वाहनों के प्रवेश को सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। सामान्य दिनों के लिए शटल सेवा का शेड्यूल सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक और वीकेंड और त्योहारों पर सुबह 7 से रात 8 बजे तक का रहेगा।
प्रशासन द्वारा भीमताल मार्ग से आने वाले भक्तों के वाहनों को भीमताल के वाहन इंडस्ट्रियल एरिया में पार्क करने की व्यवस्था की गई है। यहां से वे शटल सेवा लेंगे और कैंची धाम पहुंच सकेंगे। इसके अलावा ज्योलीकोट-भवाली मार्ग से आ रहे यात्रियों के लिए भवाली सेनिटोरियम के पास स्थित कैंची बाईपास पार्किंग में वाहन खड़े करने की व्यवस्था होगी। इसके बाद यहां से वे शटल सेवा की मदद से कैंची धाम पहुंच सकेंगे।
कैंची धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़
इन दिनों बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन के लिए कैंची धाम में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है। बीते दिनों इस कारण से अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर लंबा जाम लग गया। कैंची से पाडली तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। आने वाले यात्रियों और स्थानीय लोग भी इससे परेशान दिखे। इस समस्या को देखते हुए प्रशासन ने शटल सेवा की मदद से वे सुविधाजनक और सुगम यात्रा की व्यवस्था कर आने वाले यात्रियों को राहत देने का काम किया है।