Logo
Rahu ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की दशा उसके जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है। कहा जाता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्तिथि कमजोर है तो उसे कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती है।

Rahu ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की दशा उसके जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है। कहा जाता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्तिथि कमजोर है तो उसे कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती है। वहीं यदि ग्रहों की स्तिथि मजबूत हो तो जीवन का हर कार्य सफल होने लगता है। यहां हम बात करेंगे राहु ग्रह की, जिसकी स्तिथि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कमजोर होती है तो उसका किसी भी कार्य में मन नहीं लगता। 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु की स्तिथि कमजोर है तो उसे हर कार्य में आलस्य आने लगता है। साथ ही वह जीवन में पेट की समस्या से जूझता रहता है। दूसरी तरह स्तिथि राहुल की मजबूत हो तो धन दौलत के साथ जीवन में सुख-समृद्धि का भी वास होने लगता है। लेकिन क्या आप जानते है कुंडली में राहु की स्तिथि कमजोर होने के संकेत पहले ही मिलने शुरू हो जाते है। चलिए जानते है राहु की स्तिथि मजबूत करने के उपाय। 

राहु मजबूत करने के उपाय 
(Rahu Majboot Karne ke Upay) 

  • - घर में स्वछता का ध्यान रखें और शनिवार के दिन पानी में नमक डालकर पोंछा लगाएं। 
  • - घर की दीवारों को कभी भी आसमानी रंग से रंगन नहीं करवाना चाहिए। 
  • - घर के सीवरेज सिस्टम को हमेशा साफ़ रखें। सीलन न आने दें और पुताई करवाते रहे। 
  • - घर में सुगंधित चीजों का इस्तेमाल करें, खासकर चंदन का प्रयोग अवश्य करें। 

राहु के कमजोर होने के संकेत
(Rahu Kamjor hone ke Sanket) 

  • - मोजे बार बार फटने लगना राहु कमजोर होने का संकेत है। 
  • - घर में छिपकली की संख्या अचानक से बढ़ना राहु कमजोर होने के संकेत है। 
  • - घरों के टूटे बर्तन की संख्या बढ़ना अथवा बार-बार टूटना भी राहु कमजोर के संकेत है। 
  • - कपड़े पहनते ही उसमें दाग लग जाना भी राहु के कमजोर होने का संकेत है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487