Shani Budh Dwadash Rajyog February 2025: ज्योतिष के अनुसार, शनिदेव कर्मफलदाता है। यदि शनिदेव नाराज हो जाए तो अच्छे-खासे जीवन को बर्बाद कर सकते है और यदि प्रसन्न हो तो भिखारी को भी राजा बना देते है। वहीं, ग्रहों के राजकुमार बुध धन-दौलत, बुद्धिमत्ता और व्यापार के कारक माने गए , इसलिए उनकी मजबूत स्थिति हमेशा जातक को लाभान्वित करती है। अभी फरवरी के महीने में बुध और शनि मिलकर 'द्विद्वादश राजयोग' बना चुके है, जोकि 3 चुनिंदा राशियों के जातकों के लिए शुभ परिणाम दे रहा है। चलिए जानते है उन 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में-
वृषभ राशिफल -शनि बुध राजयोग 2025
बुध और शनि के संयोग से निर्मित द्विद्वादश योग वृषभ राशि जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आया है। इन जातकों के जीवन में सुनहरा समय चल रहा है। इन्हें एक के बाद एक बड़ी खुशियां मिलने वाली है। नौकरी में लाभ और कारोबार में आमदनी की बढ़ोतरी और ज्ञान में स्पष्टता की प्राप्ति होगी।
कुंभ राशिफल -शनि बुध राजयोग 2025
कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव है और वे इस वक्त स्वयं की ही राशि में है। ऐसी स्थिति में बुधदेव के साथ मिलकर वे द्विद्वादश योग बना रहे हैं, जिसका लाभ इन जातकों को मिल रहा है। शनि-बुध का संयोग कुंभ जातकों के मान-सम्मान में बढ़ोतरी करेगा। नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट का लाभ भी इन्हें मिलेगा।
मीन राशिफल -शनि बुध राजयोग 2025
द्विद्वादश योग के शुभ प्रभाव से मीन राशि के जातकों के जीवन में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। इन जातकों को कारोबार में बड़े धनलाभ के योग भी है। साथ ही व्यापार में कोई बड़ी नई डील मिलने से भविष्य की योजनाएं सफल रहेंगी। नौकरीपेशा जातकों की आमदनी में बढ़ोतरी की संभावना भी है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।