Shani Gochar 2025: ग्रहों में सबसे क्रूर है शनिदेव, जिनके प्रकोप से हर कोई खौफ खाता है। शनिदेव के बारे में कहा जाता है कि, वह सभी से समान व्यवहार करते है। शनिदेव वो ग्रह है जो पलभर में राजा को रंक और रंक को राजा बना दें। अगर शनिदेव की कृपा किसी को प्राप्त हो जाए तो वह फर्श से अर्श पर पहुँच जाता है। ज्योतिष के अनुसार, शनिदेव 30 साल बाद मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। यह गोचर 29 मार्च 2025, (Shani Gochar 2025) शनिवार के दिन होगा, जब शनिदेव कुंभ राशि से निकलकर मीन में प्रवेश करेंगे। इस गोचर से 3 भाग्यशाली राशियों के जातकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। 

वृष राशिफल- Shani Gochar 2025
(Taurus Horoscope Saturn Transit March 2025)

शनिदेव का राशि परिवर्तन (shani ka rashi parivartan) वृषभ जातकों को शुभ फल देने वाला रहेगा। इन जातकों की आमदनी में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं नौकरीपेशा जातकों को रुका हुआ प्रमोशन अब मिलेगा। कारोबार में बड़ा धनलाभ होने की प्रबल संभावना है। प्रेम जीवन में मधुरता बढ़ेगी और सेहत अच्छी रहेगी। 

तुला राशिफल- Shani Gochar 2025
(Libra Horoscope - Saturn Transit March 2025)

तुला राशि के जातकों के जीवन में शनिदेव का मीन राशि में गोचर (shani ka meen rashi me gochar) काफी अच्छा रहेगा। इन जातकों को कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी। वहीं नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है। व्यापार में कोई बड़ी डील हाथ लगने से आर्थिक स्थिति में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। 

मकर राशिफल - शनि गोचर मार्च 2025
(Capricorn Horoscope - Saturn Transit March 2025)

मीन राशि में गोचर (shani ka meen rashi me gochar) मकर राशि के जातकों को शनिदेव शुभ परिणाम देने वाले है। कार्यक्षेत्र को लेकर इन जातकों में आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होगी। कारोबारी जातकों को रुका हुआ धन प्राप्त होगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी और कारोबार, दोनों में ही स्थिति अच्छी बनी रहेगी। दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।