Logo
किआ इंडिया ने EV9 इलेक्ट्रिक SUV ब्रोशर जारी कर दिया है। EV9 कंपनी की इंडिया लाइनअप में फ्लैगशिप मॉडल होगी। वहीं, ये EV6 की जगह लेगी।

2024 Kia EV9 Electric SUV Brochure: किआ इंडिया ने EV9 इलेक्ट्रिक SUV ब्रोशर जारी कर दिया है। EV9 कंपनी की इंडिया लाइनअप में फ्लैगशिप मॉडल होगी। वहीं, ये EV6 की जगह लेगी। इस कार को 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। ब्रोशर के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक SUV ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ पूरी तरह से स्पेसिफाइड, 6-सीटर GT लाइन वैरिएंट में लॉन्च की जाएगी। उम्मीद है कि किआ अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 80.0 लाख रुपए के आसपास ही रखेगी। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज EQB 350 4Matic से होगा।

EV9 का डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस की डिटेल

बात करें EV9 के डिजाइन की तो इसमें एक बॉक्सी सिल्हूट दिया है, जिसमें ग्रिल में इंटीग्रेटेड DRLs, 'आइस क्यूब' LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लश डोर हैंडल, 20-इंच क्रिस्टल-कट एलॉय व्हील, LED टेल लाइट और आगे और पीछे फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट जैसे फ्यूचरिस्टिक टच देखने को मिलते हैं। कुल मिलाकर, किआ EV9 अपनी बॉक्सी और फ्यूचरिस्टिक स्टाइलिंग की बदौलत जबरदस्त रोड प्रेजेंस देगी।

EV9 GT लाइन AWD 6-सीटर वैरिएंट में लेदरेट सीटों के साथ डुअल-टोन इंटीरियर, इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल सनरूफ और हेड-अप डिस्प्ले दिया है। फ्लैगशिप EV9 में किआ का ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले भी दिया जाएगा, जिसमें दो 12.3-इंच की स्क्रीन और एक 5-इंच की स्क्रीन को एक ही पैनल में इंटीग्रेटेड किया गया है। बड़ी स्क्रीन के बीच में लगी छोटी 5.3-इंच की स्क्रीन व्हीकल की क्लाइमेट कंट्रोल सेटिंग को प्रदर्शित करती है।

किआ EV9 में 99.8kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो ARAI MIDC के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज पर 561km की ड्राइविंग रेंज देता है। 2024 किआ EV9 DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जिससे SUV केवल 24 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है। किआ EV9 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 5015mm, चौड़ाई 1980mm और ऊंचाी 1780mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 3100mm है। यानी डायमेंशन के मामले में मर्सिडीज-बेंज EQB 350 4Matic इससे थोड़ी छोटी है। 

(मंजू कुमारी)

5379487